ETV Bharat / state

शत-प्रतिशत दूसरा डोज लगाकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाएं- जालोर कलेक्टर - कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा डोज

जालोर मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें कलेक्टर गुप्ता ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यों प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन कार्मिकों ने कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाई है, वे दूसरी डोज भी अवश्य लगाएं.

Jalore news, vaccination program
शत-प्रतिशत दूसरा डोज लगाकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाएं
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 8:57 PM IST

जालोर. जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले में वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान प्रथम डोज लगे लोगों को शत-प्रतिशत दूसरा डोज लगवाकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने अपील की है कि जिले में प्रथम डोज लगे व्यक्ति दूसरा डोज अवश्य लगाए और वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाएं.

इसके अलावा इंदिरा रसोई योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की बात कहते हुए कहा कि इंदिरा रसोई में जन्म दिवस, श्राद्ध आदि विशेष अवसरों पर निर्धन और असहाय लोगों को भोजन करवाने में भामाशाह सहयोग कर सकते हैं. नगर परिषद के आयुक्त को अतिक्रमण हटाने और शहर में आवारा पशुओं की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए. बैठक में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, महात्मा गांधी नरेगा योजना, नई पंचायतों को भूमि आवंटन, खाद्यान्न वितरण, डिजिटल भुगतान सुविधा, अल्पकालीन फसली ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के विशेष प्रयास करने की बात कही.

उन्होंने राज कौशल पोर्टल, वाटरशेड, पालनहार योजना, अवैध खनन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की समीक्षा करते हुए संपर्क पोर्टल के प्रकरण त्वरित निस्तारित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं उन्होंने पशु चिकित्सा केन्द्रों पर पर्याप्त स्टाफ लगाने और पशुओं के टीकाकरण कार्य में लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले में सिलिकोसिस से संबंधित कोई भी प्रकरण लम्बित नहीं होना चाहिए. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से पेंशन प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारित करने और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अधीनस्थ स्कूलों में रिक्त पदों पर अन्य कार्मिकों का समायोजन कर शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए.

राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

राजकीय महाविद्यालय में आयोजित सीनियर डिविजन वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्रसिंह ने कहा कि व्यक्ति चाहे कोई भी कार्य करें उसे हमेशा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना चाहिए. ईमानदारी से कार्य करने पर निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य को केन्द्रित रखते हुए पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य करना चाहिए. एनसीसी व्यक्ति को अनुशासित जीवन जीना सीखाती है. साथ ही इससे व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार भी आता है और उसके आगे बढ़ने का हौसला जागृत होता है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट पचपदरा रिफाइनरी के लिए 38 हजार करोड़ के टेंडर जारी

उन्होंने महिला अत्याचार, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह, मृत्युभोज रोकथाम अधिनियम सहित अन्य कानूनों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी प्रकार की कानूनी सहायता और अन्य सहायता की जरूरत होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करें. संविधान के अंतर्गत व्यक्ति के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों, संविधान की प्रस्तावना और संविधान में वर्णित कानूनों के हिसाब से ही चलना चाहिए.

जालोर. जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले में वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान प्रथम डोज लगे लोगों को शत-प्रतिशत दूसरा डोज लगवाकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने अपील की है कि जिले में प्रथम डोज लगे व्यक्ति दूसरा डोज अवश्य लगाए और वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाएं.

इसके अलावा इंदिरा रसोई योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की बात कहते हुए कहा कि इंदिरा रसोई में जन्म दिवस, श्राद्ध आदि विशेष अवसरों पर निर्धन और असहाय लोगों को भोजन करवाने में भामाशाह सहयोग कर सकते हैं. नगर परिषद के आयुक्त को अतिक्रमण हटाने और शहर में आवारा पशुओं की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए. बैठक में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, महात्मा गांधी नरेगा योजना, नई पंचायतों को भूमि आवंटन, खाद्यान्न वितरण, डिजिटल भुगतान सुविधा, अल्पकालीन फसली ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के विशेष प्रयास करने की बात कही.

उन्होंने राज कौशल पोर्टल, वाटरशेड, पालनहार योजना, अवैध खनन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की समीक्षा करते हुए संपर्क पोर्टल के प्रकरण त्वरित निस्तारित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं उन्होंने पशु चिकित्सा केन्द्रों पर पर्याप्त स्टाफ लगाने और पशुओं के टीकाकरण कार्य में लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले में सिलिकोसिस से संबंधित कोई भी प्रकरण लम्बित नहीं होना चाहिए. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से पेंशन प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारित करने और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अधीनस्थ स्कूलों में रिक्त पदों पर अन्य कार्मिकों का समायोजन कर शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए.

राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

राजकीय महाविद्यालय में आयोजित सीनियर डिविजन वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्रसिंह ने कहा कि व्यक्ति चाहे कोई भी कार्य करें उसे हमेशा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना चाहिए. ईमानदारी से कार्य करने पर निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य को केन्द्रित रखते हुए पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य करना चाहिए. एनसीसी व्यक्ति को अनुशासित जीवन जीना सीखाती है. साथ ही इससे व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार भी आता है और उसके आगे बढ़ने का हौसला जागृत होता है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट पचपदरा रिफाइनरी के लिए 38 हजार करोड़ के टेंडर जारी

उन्होंने महिला अत्याचार, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह, मृत्युभोज रोकथाम अधिनियम सहित अन्य कानूनों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी प्रकार की कानूनी सहायता और अन्य सहायता की जरूरत होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करें. संविधान के अंतर्गत व्यक्ति के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों, संविधान की प्रस्तावना और संविधान में वर्णित कानूनों के हिसाब से ही चलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.