ETV Bharat / state

भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 16 नेता कतार में, रविन्द्र सिंह बालावत के नाम पर लग सकती है मुहर - जालोर न्यूज

जालोर में भाजपा के संगठन चुनावों में जिलाध्यक्ष को लेकर मंथन चल रहा है, जिसमें जालोर से 16 नेताओं ने आवेदन किया है, लेकिन सबसे मजबूत दावेदारी वर्तमान अध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत की मानी जा रही है. वहीं बालावत के अलावा भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले श्रवण सिंह राव का नाम है. ऐसे में इन दोनों में से किसी एक नाम पर जल्द ही मुहर लग सकती है.

जालोर न्यूज, jalore news
जालोर न्यूज, jalore news
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 4:30 PM IST

जालोर. प्रदेश में भाजपा के संगठन चुनावों की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है, जिसके तहत जिले में प्रदेश प्रतिनिधि के लिए 17 और जिलाध्यक्ष के लिए 16 नामांकन हुए है. जिसमें से 2 नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे है. इनमें वर्तमान अध्यक्ष रविंद्र सिंह बालावत और भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले श्रवण सिंह राव का नाम है. ऐसे में इन दोनों में से किसी एक नाम पर जल्द ही मुहर लग सकती है.

भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 16 नेता कतार में

इस लिए रविन्द्र सिंह का दावा है सबसे मजबूत

अध्यक्ष पद के लिए आगे आए नाम रविन्द्र सिंह, राजपूत समाज से आते हैं और उनको भाजपा के जिलाध्यक्ष बने करीबन साढ़े चार साल हुए है. इनके कार्यकाल में लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुए, इन दोनों चुनावों में बालावत ने उम्मीद से ज्यादा पार्टी को परिणाम दिया है.

ये भी पढ़ें : 'कभी माफी नहीं मांगने वाला' : 'रेप इन इंडिया' टिप्पणी पर राहुल गांधी

विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा के विपक्ष का माहौल होने के बावजूद जालोर जिले की 5 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई, जबकि सांचोर में भाजपा के जीवाराम चौधरी के बागी होने के कारण यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई. उसके बाद लोकसभा चुनावों में भी जालोर सिरोही से भाजपा के देवजी पटेल जीते. जिसमें जिले में देवजी पटेल कांग्रेस के रतन देवासी से आगे रहे, ऐसे में आने वाले पंचायतीराज चुनावों में भाजपा का आलाकमान बालावत को वापस जालोर भाजपा की कमान सौंप सकता है.

बालावत सहित 16 नेताओं ने भरा नामांकन

जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में मौजूदा जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत सहित 16 नेताओं ने नामांकन किया है. पिछले सोमवार को चुनाव प्रभारी धर्म नारायण जोशी के समक्ष जिलाध्यक्ष बनने के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत, खेमराज देवासी, भारता राम देवासी, श्रवण सिंह राव, बंशीधर माहेश्वरी, रावतसिंह दुठवा, महेंद्रसिंह झाब, महिपाल सिंह चारण, महिपाल सिंह सांकरणा, जसराज राजपुरोहित, ओटाराम सोलंकी ने आवेदन किया है.

यह भी पढ़ें- झुंझुनू के चिड़ावा में 22 किसानों के 27 लाख 9 हजार का लोन माफी का प्रमाण पत्र किये वितरित

जिसके बाद सभी ने बालावत के नाम पर सहमति देते हुए नामांकन वापस तक मांग लिए थे, लेकिन बाद में भाजपा के चुनाव प्रभारी जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं की भावना की कदर करने का आश्वासन देकर कहा कि आलाकमान को यह संदेश पहुंचा दिया जाएगा कि बालावत के नाम पर सभी नेताओं ने सहमति दी है.

बालावत के बाद राव का लग सकता है नम्बर

वहीं आवेदन करने वालों में सांचोर से श्रवनसिंह राव भी शामिल हैं. सभी ने एक बार तो बालावत के नाम पर सहमति दे दी है, लेकिन अगर आलाकमान विचार करता है तो बालावत के बाद सबसे मजबूत श्रवण सिंह राव दावेदार हैं, जिनको यह जिम्मेदारी मिल सकती है.

जालोर. प्रदेश में भाजपा के संगठन चुनावों की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है, जिसके तहत जिले में प्रदेश प्रतिनिधि के लिए 17 और जिलाध्यक्ष के लिए 16 नामांकन हुए है. जिसमें से 2 नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे है. इनमें वर्तमान अध्यक्ष रविंद्र सिंह बालावत और भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले श्रवण सिंह राव का नाम है. ऐसे में इन दोनों में से किसी एक नाम पर जल्द ही मुहर लग सकती है.

भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 16 नेता कतार में

इस लिए रविन्द्र सिंह का दावा है सबसे मजबूत

अध्यक्ष पद के लिए आगे आए नाम रविन्द्र सिंह, राजपूत समाज से आते हैं और उनको भाजपा के जिलाध्यक्ष बने करीबन साढ़े चार साल हुए है. इनके कार्यकाल में लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुए, इन दोनों चुनावों में बालावत ने उम्मीद से ज्यादा पार्टी को परिणाम दिया है.

ये भी पढ़ें : 'कभी माफी नहीं मांगने वाला' : 'रेप इन इंडिया' टिप्पणी पर राहुल गांधी

विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा के विपक्ष का माहौल होने के बावजूद जालोर जिले की 5 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई, जबकि सांचोर में भाजपा के जीवाराम चौधरी के बागी होने के कारण यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई. उसके बाद लोकसभा चुनावों में भी जालोर सिरोही से भाजपा के देवजी पटेल जीते. जिसमें जिले में देवजी पटेल कांग्रेस के रतन देवासी से आगे रहे, ऐसे में आने वाले पंचायतीराज चुनावों में भाजपा का आलाकमान बालावत को वापस जालोर भाजपा की कमान सौंप सकता है.

बालावत सहित 16 नेताओं ने भरा नामांकन

जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में मौजूदा जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत सहित 16 नेताओं ने नामांकन किया है. पिछले सोमवार को चुनाव प्रभारी धर्म नारायण जोशी के समक्ष जिलाध्यक्ष बनने के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत, खेमराज देवासी, भारता राम देवासी, श्रवण सिंह राव, बंशीधर माहेश्वरी, रावतसिंह दुठवा, महेंद्रसिंह झाब, महिपाल सिंह चारण, महिपाल सिंह सांकरणा, जसराज राजपुरोहित, ओटाराम सोलंकी ने आवेदन किया है.

यह भी पढ़ें- झुंझुनू के चिड़ावा में 22 किसानों के 27 लाख 9 हजार का लोन माफी का प्रमाण पत्र किये वितरित

जिसके बाद सभी ने बालावत के नाम पर सहमति देते हुए नामांकन वापस तक मांग लिए थे, लेकिन बाद में भाजपा के चुनाव प्रभारी जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं की भावना की कदर करने का आश्वासन देकर कहा कि आलाकमान को यह संदेश पहुंचा दिया जाएगा कि बालावत के नाम पर सभी नेताओं ने सहमति दी है.

बालावत के बाद राव का लग सकता है नम्बर

वहीं आवेदन करने वालों में सांचोर से श्रवनसिंह राव भी शामिल हैं. सभी ने एक बार तो बालावत के नाम पर सहमति दे दी है, लेकिन अगर आलाकमान विचार करता है तो बालावत के बाद सबसे मजबूत श्रवण सिंह राव दावेदार हैं, जिनको यह जिम्मेदारी मिल सकती है.

Intro:जिले में भाजपा के संगठन चुनावों में जिलाध्यक्ष को लेकर मंथन चल रहा है। जिसमें जालोर से 16 नेताओं में आवेदन किया है, लेकिन सबसे मजबूत दावेदारी वर्तमान अध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत की है।


Body:भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 16 नेता कतार में, लेकिन रविन्द्र सिंह बालावत के नाम पर लग सकती है मुहर
जालोर
प्रदेश में भाजपा के संगठन चुनावों की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है। जिसके तहत जालोर जिले में प्रदेश प्रतिनिधि के लिए 17 व जिलाध्यक्ष के लिए 16 नामांकन हुए है। जिसमें से 2 नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे है। इन में वर्तमान अध्यक्ष रविंद्र सिंह बालावत व भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले श्रवण सिंह राव का नाम है। ऐसे में इन दोनों में से किसी एक नाम पर जल्द ही मुहर लग सकती है।
इस लिए रविन्द्र सिंह का दावा है सबसे मजबूत
रविन्द्र सिंह राजपूत समाज से आते है और उनको भाजपा के जिलाध्यक्ष बने करीबन साढ़े चार साल हुए है। इनके कार्यकाल में लोकसभा व विधानसभा चुनाव हुए। इन दोनों चुनावों में बालावत ने उम्मीद से ज्यादा पार्टी को परिणाम दिया। विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा के विपक्ष का माहौल होने के बावजूद जालोर जिले की 5 विधानसभा सीटों में से चार सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई, जबकि सांचोर में भाजपा के जीवाराम चौधरी के बागी होने के कारण यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। उसके बाद लोकसभा चुनावों में भी जालोर सिरोही से भाजपा के देवजी पटेल जीते। जिसमें जालोर जिले में देवजी पटेल कांग्रेस के रतन देवासी से आगे रहे। ऐसे में आने वाले पंचायतीराज चुनावों में भाजपा का आलाकमान बालावत को वापस जालोर भाजपा की कमान सौंप सकता है।
बालावत सहित 16 नेताओं ने भरा नामांकन, बालावत के नाम पर बाद में दी सहमति
जालोर जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में मौजूदा जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत सहित 16 नेताओं ने नामांकन किया। पिछले सोमवार को चुनाव प्रभारी धर्म नारायण जोशी के समक्ष जिलाध्यक्ष बनने के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत, खेमराज देवासी, भारता राम देवासी, श्रवण सिंह राव, बंशीधर माहेश्वरी, रावतसिंह दुठवा, महेंद्रसिंह झाब, महिपाल सिंह चारण, महिपाल सिंह सांकरणा, जसराज राजपुरोहित, ओटाराम सोलंकी ने आवेदन किया है। जिसके बाद सभी ने बालावत के नाम पर सहमति देते हुए नामांकन वापस तक मांग लिए थे, लेकिन बाद में भाजपा के चुनाव प्रभारी जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं की भावना की कदर करने का आश्वासन देकर कहा कि आलाकमान को यह संदेश पहुंचा दिया जाएगा कि बालावत के नाम पर सभी नेताओं ने सहमति दी है।
बालावत के बाद राव का लग सकता है नम्बर
आवेदन करने वालों में सांचोर से श्रवनसिंह राव भी शामिल है। सभी ने एक बार तो बालावत के नाम पर सहमति दे दी है, लेकिन अगर आलाकमान विचार करता है तो बालावत के बाद सबसे मजबूत श्रवण सिंह राव दावेदार है। जिनको यह जिम्मेदारी मिल सकती है।

बाईट- धर्मनारायण जोशी, चुनाव प्रभारी

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.