ETV Bharat / state

जालोर निकाय चुनाव : 39 वार्डों के लिए 148 उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह - जालोर न्यूज

जालोर नगर परिषद के 16 नवम्बर को होने वाले आम चुनावों की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत शनिवार को जालोर नगरपरिषद के 39 वार्डों के लिए 148 उम्मीदवारों को नियमानुसार चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया गया है. जबकि एक वार्ड के लिए यहां पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. ऐसे में शेष रहे 39 वार्डों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए.

नगर परिषद चुनाव, city council election
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 2:03 PM IST

जालोर. नगरपरिषद चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को यहां के 39 वार्डों के लिए चुनाव मैदान में रहे 148 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया. जालोर नगरपरिषद के रिटर्निंग अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जालोर नगर परिषद के 16 नवम्बर को होने वाले चुनावों की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत शनिवार को 39 वार्डों के लिए 148 उम्मीदवारों को नियमानुसार चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया.

नगर परिषद चुनाव में 148 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित

जिसके तहत वार्ड सं. 1 में भाजपा की चन्द्रावती को कमल, आईएनसी की सन्तोष देवी को हाथ और निर्दलीय टीमा देवी को अलमारी, वार्ड सं. 2 में भाजपा की अंशु देवी को कमल, आईएनसी की ममता कुमारी को हाथ और निर्दलीय हेमलता को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 3 में भाजपा के चम्पालाल को कमल, आईएनसी के जालम सिंह को हाथ, निर्दलीय दिनेश कुमार को अलमारी और प्रेमाराम को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 4 में आईएनसी की गीता को हाथ, निर्दलीय दरिया को कप-प्लेट और सोवन को अलमारी का चुनाव चिह्न दिया गया है.

वार्ड सं. 5 में आईएनसी की खुशबू कुमारी को हाथ, भाजपा की पल्लवी को कमल और निर्दलीय रेखा कुमारी को अलमारी, वार्ड सं. 6 में आईएनसी के अयूब खां शेख को हाथ, भाजपा के मदनराम को कमल, निर्दलीय दीपक कुमार को ऑटो रिक्शा, दुदाराम को अलमारी और प्रेम पूरी को टेलीफोन, वार्ड सं. 7 में आईएनसी के चन्द्रशेखर को हाथ, भाजपा के विकेश कुमार को कमल और निर्दलीय किशोर कुमार को कम्प्यूटर का चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है.

पढ़ेंः रामजन्मभूमि आंदोलन के सूत्रधार - परमहंस, सिंघल और आडवाणी

वार्ड सं. 8 में आईएनसी की नीलम रानी को हाथ, भाजपा की प्रियंका को कमल, निर्दलीय कंचन कुमारी को टेलीफोन और सुशीला को केतली, वार्ड सं. 9 में आईएनसी के वाइदउल्ला खां को हाथ, भाजपा के साकिर अली को कमल और निर्दलीय अमजद खान को अलमारी, वार्ड सं. 10 में भाजपा के मदनराज को कमल और आईएनसी के हीराचन्द को हाथ, निर्दलीय कुणाल मेहता को ऑटो रिक्शा और सुरेश कुमार को अलमारी, वार्ड सं. 11 में आईएनसी की अफरोजा को हाथ, भाजपा की राबिया खानम को कमल और निर्दलीय कोमल शर्मा को ऑटो रिक्शा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.

वार्ड सं. 12 में आईएनसी के कैलाश को हाथ, भाजपा की मैथी देवी को कमल और निर्दलीय जितेन्द्र कुमार को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 13 में आईएनसी के अब्दुल रजाक को हाथ, भाजपा के महेन्द्र कुमार को कमल और निर्दलीय बलवन्त को फुटबॉल, वार्ड सं. 14 में भाजपा के देवाराम को कमल, आईएनसी के महेन्द्र कुमार को हाथ और निर्दलीय महेन्द्र कुमार सोनी को अलमारी और वार्ड सं. 15 में आईएनसी के बसन्त कुमार को हाथ, भाजपा के राकेश को कमल, निर्दलीय चन्द्र प्रकाश को सिलाई की मशीन और शेरू खां को ऑटो रिक्शा चुनाव चिह्न मिला है.

वार्ड सं. 16 में आईएनसी की अफरोजा को हाथ, भाजपा की तबस्सुम को कमल, निर्दलीय सुनीता को गुब्बारा और सुशीला को अलमारी, वार्ड सं. 17 में भाजपा की इन्दिरा को कमल, निर्दलीय जगदीश सोलंकी को हारमोनियम, दिनेश कुमार को गैस सिलेण्डर और दीपक कुमार को कप और प्लेट, वार्ड सं. 18 में भाजपा के गोविन्द को कमल, आईएनसी की सुष्मिता गर्ग को हाथ, निर्दलीय ओमप्रकाश को बल्ला और कमलेश कुमार को फुटबॉल चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है.

पढ़ेंः अयोध्या भूमि विवाद पर सर्वसम्मति से फैसला खुशी की बात : पीएम मोदी

वार्ड सं. 19 में आईएनसी के कैलाश कुमार को हाथ, भाजपा के नरेन्द्र पुरी को कमल, निर्दलीय कमलेश सोनी को बल्ला, जितेन्द्र सिंह सांखला को अलमारी और नन्द किशोर को अंगूठी, वार्ड सं. 20 में भाजपा की चंचल को कमल, आईएनसी की भारती को हाथ और निर्दलीय तेजल नागर को कम्प्यूटर चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि वार्ड सं. 21 में भाजपा के नैनाराम को कमल, आईएनसी के लक्ष्मण सिंह को हाथ, निर्दलीय ईश्वर मेहता को ऑटो रिक्शा और हुक्मीचंद सोलंकी को टेलीफोन, वार्ड सं. 22 में आईएनसी की मंजू देवी को हाथ, भाजपा की मनीषा गहलोत को कमल और निर्दलीय प्रियंका राव को सिलाई मशीन, वार्ड सं. 23 में आईएनसी के मनोज कुमार को हाथ, भाजपा के शिव कुमार को कमल, निर्दलीय अशोक को ऑटो रिक्शा, डुंगाराम को हेलीकॉप्टर, दिनेश कुमार को अलमारी, ललित कुमार को कप और प्लेट और संदीप मेघवाल को फुटबॉल, वार्ड सं. 24 में आईएनसी की किरण देवी को हाथ, भाजपा की ललिता को कमल, बसपा की सूरज कुमारी को हाथी, निर्दलीय ममता परमार को ऑटो रिक्शा, शांति को कप और प्लेट और हंजा देवी को अलमारी चुनाव चिह्न मिला है.

वार्ड सं. 25 में भाजपा के चौथसिंह को कमल, आईएनसी के बंशीलाल को हाथ, निर्दलीय इन्द्रसिंह को टेलीफोन और प्रवीण कुमार को अलमारी, वार्ड सं. 26 में आईएनसी के कालूराम को हाथ, भाजपा के गोरखाराम को कमल और निर्दलीय ओमप्रकाश को बल्ला, वार्ड सं. 28 में भाजपा की गीता कुमारी को कमल, आईएनसी के चूनाराम को हाथ और निर्दलीय रुपेश कुमार को अलमारी, वार्ड सं. 29 में आईएनसी के मदनलाल मीणा को हाथ, भाजपा के मनोहरलाल को कमल, निर्दलीय अजयपाल को चारपाई और ओमाराम को कप और प्लेट चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.

पढ़ेंः अयोध्या फैसला पर बोले आडवाणी - 'यह मेरे लिए पूर्णता का क्षण'

वार्ड सं. 30 में भाजपा की सन्तोष को कमल और आईएनसी की सुखी देवी को हाथ, वार्ड सं. 31 में आईएनसी के राजेन्द्र सोलंकी को हाथ, भाजपा के वरदाराम को कमल, बसपा के सूरज राठौड़ को हाथी, निर्दलीय किशोर कुमार को कांच का गिलास, पारसमल को बल्ला, मुकेश को कप और प्लेट, वसनाराम को अलमारी और हरीश कुमार को कम्प्यूटर, वार्ड सं. 32 में भाजपा के महेश भट्ट को कमल, आईएनसी की शोभा देवी को हाथ, निर्दलीय दिनेश कुमार को सिलाई की मशीन और विनोद परिहार को अंगूठी चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है.

वार्ड सं. 33 में भाजपा के अम्बालाल को कमल, आईएनसी के पवन दवे को हाथ और निर्दलीय भंवरलाल को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 34 में आईएनसी के चन्द्र प्रकाश पुरोहित को हाथ और भाजपा के राजेन्द्र कुमार को कमल, वार्ड सं. 35 में भाजपा के अमन मेहता को कमल, आईएनसी के नवीन को हाथ, निर्दलीय नरपतराज को अलमारी और सांवलाराम को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 36 में भाजपा के नरेन्द्र को कमल, आईएनसी के मिश्रीमल को हाथ, निर्दलीय केशव तिवारी को अलमारी और राज कुमार को हेलीकॉप्टर, वार्ड सं. 37 में भाजपा के दिनेश महावर को कमल, निर्दलीय महेन्द्र कुमार को बल्ला और रतन को कप और प्लेट चुनाव चिह्न मिला है.

पढ़ेंः विवादित जमीन ट्रस्ट को, मस्जिद के लिए पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन

इसी प्रकार वार्ड सं. 38 में आईएनसी से हमीद खां को हाथ, भाजपा से हीराराम को कमल, निर्दलीय पोनी को अलमारी और भीकाराम को टेलीफोन, वार्ड सं. 39 में भाजपा की उषा देवी को कमल, आईएनसी की मोरकी को हाथ, निर्दलीय अंजना को टेलीविजन, माफी देवी को गुब्बारा और विमला को सिलाई मशीन और वार्ड सं. 40 में आईएनसी से जुबेदा को हाथ, भारतीय जनता पार्टी से नीतू को कमल, निर्दलीय बबी देवी को गैस सिलेण्डर और विमला को अलमारी चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया. चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.

जालोर. नगरपरिषद चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को यहां के 39 वार्डों के लिए चुनाव मैदान में रहे 148 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया. जालोर नगरपरिषद के रिटर्निंग अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जालोर नगर परिषद के 16 नवम्बर को होने वाले चुनावों की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत शनिवार को 39 वार्डों के लिए 148 उम्मीदवारों को नियमानुसार चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया.

नगर परिषद चुनाव में 148 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित

जिसके तहत वार्ड सं. 1 में भाजपा की चन्द्रावती को कमल, आईएनसी की सन्तोष देवी को हाथ और निर्दलीय टीमा देवी को अलमारी, वार्ड सं. 2 में भाजपा की अंशु देवी को कमल, आईएनसी की ममता कुमारी को हाथ और निर्दलीय हेमलता को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 3 में भाजपा के चम्पालाल को कमल, आईएनसी के जालम सिंह को हाथ, निर्दलीय दिनेश कुमार को अलमारी और प्रेमाराम को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 4 में आईएनसी की गीता को हाथ, निर्दलीय दरिया को कप-प्लेट और सोवन को अलमारी का चुनाव चिह्न दिया गया है.

वार्ड सं. 5 में आईएनसी की खुशबू कुमारी को हाथ, भाजपा की पल्लवी को कमल और निर्दलीय रेखा कुमारी को अलमारी, वार्ड सं. 6 में आईएनसी के अयूब खां शेख को हाथ, भाजपा के मदनराम को कमल, निर्दलीय दीपक कुमार को ऑटो रिक्शा, दुदाराम को अलमारी और प्रेम पूरी को टेलीफोन, वार्ड सं. 7 में आईएनसी के चन्द्रशेखर को हाथ, भाजपा के विकेश कुमार को कमल और निर्दलीय किशोर कुमार को कम्प्यूटर का चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है.

पढ़ेंः रामजन्मभूमि आंदोलन के सूत्रधार - परमहंस, सिंघल और आडवाणी

वार्ड सं. 8 में आईएनसी की नीलम रानी को हाथ, भाजपा की प्रियंका को कमल, निर्दलीय कंचन कुमारी को टेलीफोन और सुशीला को केतली, वार्ड सं. 9 में आईएनसी के वाइदउल्ला खां को हाथ, भाजपा के साकिर अली को कमल और निर्दलीय अमजद खान को अलमारी, वार्ड सं. 10 में भाजपा के मदनराज को कमल और आईएनसी के हीराचन्द को हाथ, निर्दलीय कुणाल मेहता को ऑटो रिक्शा और सुरेश कुमार को अलमारी, वार्ड सं. 11 में आईएनसी की अफरोजा को हाथ, भाजपा की राबिया खानम को कमल और निर्दलीय कोमल शर्मा को ऑटो रिक्शा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.

वार्ड सं. 12 में आईएनसी के कैलाश को हाथ, भाजपा की मैथी देवी को कमल और निर्दलीय जितेन्द्र कुमार को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 13 में आईएनसी के अब्दुल रजाक को हाथ, भाजपा के महेन्द्र कुमार को कमल और निर्दलीय बलवन्त को फुटबॉल, वार्ड सं. 14 में भाजपा के देवाराम को कमल, आईएनसी के महेन्द्र कुमार को हाथ और निर्दलीय महेन्द्र कुमार सोनी को अलमारी और वार्ड सं. 15 में आईएनसी के बसन्त कुमार को हाथ, भाजपा के राकेश को कमल, निर्दलीय चन्द्र प्रकाश को सिलाई की मशीन और शेरू खां को ऑटो रिक्शा चुनाव चिह्न मिला है.

वार्ड सं. 16 में आईएनसी की अफरोजा को हाथ, भाजपा की तबस्सुम को कमल, निर्दलीय सुनीता को गुब्बारा और सुशीला को अलमारी, वार्ड सं. 17 में भाजपा की इन्दिरा को कमल, निर्दलीय जगदीश सोलंकी को हारमोनियम, दिनेश कुमार को गैस सिलेण्डर और दीपक कुमार को कप और प्लेट, वार्ड सं. 18 में भाजपा के गोविन्द को कमल, आईएनसी की सुष्मिता गर्ग को हाथ, निर्दलीय ओमप्रकाश को बल्ला और कमलेश कुमार को फुटबॉल चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है.

पढ़ेंः अयोध्या भूमि विवाद पर सर्वसम्मति से फैसला खुशी की बात : पीएम मोदी

वार्ड सं. 19 में आईएनसी के कैलाश कुमार को हाथ, भाजपा के नरेन्द्र पुरी को कमल, निर्दलीय कमलेश सोनी को बल्ला, जितेन्द्र सिंह सांखला को अलमारी और नन्द किशोर को अंगूठी, वार्ड सं. 20 में भाजपा की चंचल को कमल, आईएनसी की भारती को हाथ और निर्दलीय तेजल नागर को कम्प्यूटर चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि वार्ड सं. 21 में भाजपा के नैनाराम को कमल, आईएनसी के लक्ष्मण सिंह को हाथ, निर्दलीय ईश्वर मेहता को ऑटो रिक्शा और हुक्मीचंद सोलंकी को टेलीफोन, वार्ड सं. 22 में आईएनसी की मंजू देवी को हाथ, भाजपा की मनीषा गहलोत को कमल और निर्दलीय प्रियंका राव को सिलाई मशीन, वार्ड सं. 23 में आईएनसी के मनोज कुमार को हाथ, भाजपा के शिव कुमार को कमल, निर्दलीय अशोक को ऑटो रिक्शा, डुंगाराम को हेलीकॉप्टर, दिनेश कुमार को अलमारी, ललित कुमार को कप और प्लेट और संदीप मेघवाल को फुटबॉल, वार्ड सं. 24 में आईएनसी की किरण देवी को हाथ, भाजपा की ललिता को कमल, बसपा की सूरज कुमारी को हाथी, निर्दलीय ममता परमार को ऑटो रिक्शा, शांति को कप और प्लेट और हंजा देवी को अलमारी चुनाव चिह्न मिला है.

वार्ड सं. 25 में भाजपा के चौथसिंह को कमल, आईएनसी के बंशीलाल को हाथ, निर्दलीय इन्द्रसिंह को टेलीफोन और प्रवीण कुमार को अलमारी, वार्ड सं. 26 में आईएनसी के कालूराम को हाथ, भाजपा के गोरखाराम को कमल और निर्दलीय ओमप्रकाश को बल्ला, वार्ड सं. 28 में भाजपा की गीता कुमारी को कमल, आईएनसी के चूनाराम को हाथ और निर्दलीय रुपेश कुमार को अलमारी, वार्ड सं. 29 में आईएनसी के मदनलाल मीणा को हाथ, भाजपा के मनोहरलाल को कमल, निर्दलीय अजयपाल को चारपाई और ओमाराम को कप और प्लेट चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.

पढ़ेंः अयोध्या फैसला पर बोले आडवाणी - 'यह मेरे लिए पूर्णता का क्षण'

वार्ड सं. 30 में भाजपा की सन्तोष को कमल और आईएनसी की सुखी देवी को हाथ, वार्ड सं. 31 में आईएनसी के राजेन्द्र सोलंकी को हाथ, भाजपा के वरदाराम को कमल, बसपा के सूरज राठौड़ को हाथी, निर्दलीय किशोर कुमार को कांच का गिलास, पारसमल को बल्ला, मुकेश को कप और प्लेट, वसनाराम को अलमारी और हरीश कुमार को कम्प्यूटर, वार्ड सं. 32 में भाजपा के महेश भट्ट को कमल, आईएनसी की शोभा देवी को हाथ, निर्दलीय दिनेश कुमार को सिलाई की मशीन और विनोद परिहार को अंगूठी चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है.

वार्ड सं. 33 में भाजपा के अम्बालाल को कमल, आईएनसी के पवन दवे को हाथ और निर्दलीय भंवरलाल को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 34 में आईएनसी के चन्द्र प्रकाश पुरोहित को हाथ और भाजपा के राजेन्द्र कुमार को कमल, वार्ड सं. 35 में भाजपा के अमन मेहता को कमल, आईएनसी के नवीन को हाथ, निर्दलीय नरपतराज को अलमारी और सांवलाराम को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 36 में भाजपा के नरेन्द्र को कमल, आईएनसी के मिश्रीमल को हाथ, निर्दलीय केशव तिवारी को अलमारी और राज कुमार को हेलीकॉप्टर, वार्ड सं. 37 में भाजपा के दिनेश महावर को कमल, निर्दलीय महेन्द्र कुमार को बल्ला और रतन को कप और प्लेट चुनाव चिह्न मिला है.

पढ़ेंः विवादित जमीन ट्रस्ट को, मस्जिद के लिए पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन

इसी प्रकार वार्ड सं. 38 में आईएनसी से हमीद खां को हाथ, भाजपा से हीराराम को कमल, निर्दलीय पोनी को अलमारी और भीकाराम को टेलीफोन, वार्ड सं. 39 में भाजपा की उषा देवी को कमल, आईएनसी की मोरकी को हाथ, निर्दलीय अंजना को टेलीविजन, माफी देवी को गुब्बारा और विमला को सिलाई मशीन और वार्ड सं. 40 में आईएनसी से जुबेदा को हाथ, भारतीय जनता पार्टी से नीतू को कमल, निर्दलीय बबी देवी को गैस सिलेण्डर और विमला को अलमारी चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया. चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.

जालोर नगरपरिषद चुनाव में 148 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित
जालोर 
नगरपरिषद आम चुनाव में शनिवार को 39 वार्डो के लिए चुनाव मैदान में रहे 148 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया। जालोर नगरपरिषद के रिटर्निंग अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जालोर नगर परिषद के 16 नवम्बर को होने वाले आम चुनावों की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत शनिवार को जालोर नगरपरिषद के 39 वार्डो में लिए 148 उम्मीदवारों को नियमानुसार चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया। जिसके तहत वार्ड सं. 1 में भाजपा की चन्द्रावती को कमल, आईएनसी की सन्तोष देवी को हाथ व निर्दलीय टीमा देवी को अलमारी, वार्ड सं. 2 में भाजपा की अंशु देवी को कमल, आईएनसी की ममता कुमारी को हाथ व निर्दलीय हेमलता को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 3 में भाजपा के चम्पालाल को कमल, आईएनसी के जालम सिंह को हाथ, निर्दलीय दिनेश कुमार को अलमारी व प्रेमाराम को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 4 में आईएनसी की गीता को हाथ, निर्दलीय दरिया को कप और प्लेट व सोवन को अलमारी, वार्ड सं. 5 में आईएनसी की खुशबू कुमारी को हाथ, भाजपा की पल्लवी को कमल व निर्दलीय रेखा कुमारी को अलमारी, वार्ड सं. 6 में आईएनसी के अयुब खां शेख को हाथ, भाजपा के मदनराम को कमल, निर्दलीय दीपक कुमार को ऑटो रिक्शा, दुदाराम को अलमारी व प्रेम पूरी को टेलिफोन, वार्ड सं. 7 में आईएनसी के चन्द्रशेखर को हाथ, भाजपा के विकेश कुमार को कमल व निर्दलीय किशोर कुमार को कम्प्यूटर, वार्ड सं. 8 में आईएनसी की नीलम रानी को हाथ, भाजपा की प्रियंका को कमल, निर्दलीय कंचन कुमारी को टेलिफोन व सुशीला को केतली, वार्ड सं. 9 में आईएनसी के वाइदउल्ला खां को हाथ, भाजपा के साकिर अली को कमल व निर्दलीय अमजद खान को अलमारी, वार्ड सं. 10 में भाजपा के मदनराज को कमल व आईएनसी के हीराचन्द को हाथ, निर्दलीय कुणाल मेहता को ऑटो रिक्शा व सुरेश कुमार को अलमारी, वार्ड सं. 11 में आईएनसी की अफरोजा को हाथ, भाजपा की राबिया खानम को कमल व निर्दलीय कोमल शर्मा को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 12 में आईएनसी के कैलाश को हाथ, भाजपा की मेथी देवी को कमल व निर्दलीय जितेन्द्र कुमार को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 13 में आईएनसी के अब्दुल रजाक को हाथ, भाजपा के महेन्द्र कुमार को कमल व निर्दलीय बलवन्त को फुटबॉल, वार्ड सं. 14 में भाजपा के देवाराम को कमल, आईएनसी के महेन्द्र कुमार को हाथ व निर्दलीय महेन्द्र कुमार सोनी को अलमारी तथा वार्ड सं. 15 में आईएनसी के बसन्त कुमार को हाथ, भाजपा के राकेश को कमल, निर्दलीय चन्द्र प्रकाश को सिलाई की मशीन व शेरू खां को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 16 में आईएनसी की अफरोजा को हाथ, भाजपा की तबस्सुम को कमल, निर्दलीय सुनिता को गुब्बारा व सुशीला को अलमारी, वार्ड सं. 17 में भाजपा की इन्दिरा को कमल, निर्दलीय जगदीश सोलंकी को हारमोनियम, दिनेश कुमार को गैस सिलेण्डर व दीपक कुमार को कप और प्लेट, वार्ड सं. 18 में भाजपा के गोविन्द को कमल, आईएनसी की सुष्मिता गर्ग को हाथ, निर्दलीय ओमप्रकाश को बल्ला व कमलेश कुमार को फुटबॉल, वार्ड सं. 19 में आईएनसी के कैलाश कुमार को हाथ, भाजपा के नरेन्द्र पुरी को कमल, निर्दलीय कमलेश सोनी को बल्ला, जितेन्द्र सिंह सांखला को अलमारी व नन्द किशोर को अंगूठी, वार्ड सं. 20 में भाजपा की चंचल को कमल, आईएनसी की भारती को हाथ व निर्दलीय तेजल नागर को कम्प्यूटर चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड सं. 21 में भाजपा के नैनाराम को कमल, आईएनसी के लक्ष्मण सिंह को हाथ, निर्दलीय ईश्वर मेहता को ऑटो रिक्शा व हुक्मीचंद सोलंकी को टेलिफोन, वार्ड सं. 22 में आईएनसी की मंजु देवी को हाथ, भाजपा की मनीषा गेहलोत को कमल व निर्दलीय प्रियंका राव को सिलाई की मशीन, वार्ड सं. 23 में आईएनसी के मनोज कुमार को हाथ, भाजपा के शिव कुमार को कमल, निर्दलीय अशोक को ऑटो रिक्शा, डुंगाराम को हेलीकॉप्टर, दिनेश कुमार को अलमारी, ललित कुमार को कप और प्लेट व संदीप मेघवाल को फुटबॉल, वार्ड सं. 24 में आईएनसी की किरण देवी को हाथ, भाजपा की ललिता को कमल, बसपा की सूरज कुमारी को हाथी, निर्दलीय ममता परमार को ऑटो रिक्शा, शांति को कप और प्लेट व हंजा देवी को अलमारी, वार्ड सं. 25 में भाजपा के चौथसिंह को कमल, आईएनसी के बंशीलाल को हाथ, निर्दलीय इन्द्रसिंह को टेलिफोन व प्रवीण कुमार को अलमारी, वार्ड सं. 26 में आईएनसी के कालूराम को हाथ, भाजपा के गोरखाराम को कमल व निर्दलीय ओमप्रकाश को बल्ला, वार्ड सं. 28 में भाजपा की गीता कुमारी को कमल, आईएनसी के चूनाराम को हाथ व निर्दलीय रूपेश कुमार को अलमारी, वार्ड सं. 29 में आईएनसी के मदनलाल मीणा को हाथ, भाजपा के मनोहरलाल को कमल, निर्दलीय अजयपाल को चारपाई व ओमाराम को कप और प्लेट, वार्ड सं. 30 में भाजपा की सन्तोष को कमल व आईएनसी की सुखी देवी को हाथ, वार्ड सं. 31 में आईएनसी के राजेन्द्र सोलंकी को हाथ, भाजपा के वरदाराम को कमल, बसपा के सूरज राठौड़ को हाथी, निर्दलीय किशोर कुमार को काँच का गिलास, पारसमल को बल्ला, मुकेश को कप और प्लेट, वसनाराम को अलमारी व हरिश कुमार को कम्प्यूटर, वार्ड सं. 32 में भाजपा के महेश भट्ट को कमल, आईएनसी की शोभा देवी को हाथ, निर्दलीय दिनेश कुमार को सिलाई की मशीन व विनोद परिहार को अंगूठी, वार्ड सं. 33 में भाजपा के अम्बालाल को कमल, आईएनसी के पवन दवे को हाथ व निर्दलीय भंवरलाल को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 34 में आईएनसी के चन्द्र प्रकाश पुरोहित को हाथ व भाजपा के राजेन्द्र कुमार को कमल, वार्ड सं. 35 में भाजपा के अमन मेहता को कमल, आईएनसी के नवीन को हाथ, निर्दलीय नरपतराज को अलमारी व सांवलाराम को ऑटो रिक्शा, वार्ड सं. 36 में भाजपा के नरेन्द्र को कमल, आईएनसी के मिश्रीमल को हाथ, निर्दलीय केशव तिवारी को अलमारी व राज कुमार को हेलीकॉप्टर, वार्ड सं. 37 में भाजपा के दिनेश महावर को कमल, निर्दलीय महेन्द्र कुमार को बल्ला व रतन को कप और प्लेट, वार्ड सं. 38 में आईएनसी के हमीद खां को हाथ, भाजपा के हिराराम को कमल, निर्दलीय पोनी को अलमारी व भीकाराम को टेलिफोन, वार्ड सं. 39 में भाजपा की उषा देवी को कमल, आईएनसी की मोरकी को हाथ, निर्दलीय अंजना को टेलिविजन, माफी देवी को गुब्बारा व विमला को सिलाई की मशीन तथा वार्ड सं. 40 में आईएनसी की जुबेदा को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की नीतू को कमल, निर्दलीय बबी देवी को गैस सिलेण्डर व विमला को अलमारी चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.