ETV Bharat / state

जालोरः कम वोल्टेज संबंधी समस्या का होगा निराकरण, दो दिवसीय निरीक्षण अभियान का आयोजन - जोधपुर डिस्कॉम

बिजली के कम वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के लिए जालोर के गांवों में 17 और 18 जुलाई को दो दिवसीय निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा. जिसमें कम वोल्टेज वाले गांवों की पहचान कर समस्या का समाधान किया जाएगा.

जालोर की खबर,  Jalore news,  rajasthan news,  etvbhart news,  rajasthan electricity board, Inspection campaign,  जालोर में निरीक्षण अभियान,  जालोर में कम वोल्टेज, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता
निरीक्षण अभियान होगा
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 10:31 PM IST

जालोर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र से आ रही बिजली के कम वोल्टेज की शिकायत के कारण अब जोधपुर डिस्कॉम के जालोर खंड की ओर से 17 और 18 जुलाई को दो दिवसीय निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत जिले के समस्त गांवों में वोल्टेज संबंधी समस्या के निराकरण के लिए संबंधित फीडर इंचार्ज या लाईनमैन की ओर से भौतिक सत्यापन किया जाएगा.

जालोर की खबर,  Jalore news,  rajasthan news,  etvbhart news,  rajasthan electricity board, Inspection campaign,  जालोर में निरीक्षण अभियान,  जालोर में कम वोल्टेज, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता
दो दिवसीय निरीक्षण अभियान चलाया जायेगा

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बिजली के कम वोल्टेज की समस्या को देखते हुए कहा कि इस अभियान में फीडर इंचार्ज या लाइनमैन गांव भौतिक सत्यापन के लिए आएंगे. ऐसे में अगर आपके समस्या है तो आप इनको अवगत करवा सकते हैं.

पढ़ेंः सियासी संग्राम के बीच TWITTER पर शायराना अंदाज में सामने आए राजेंद्र राठौड़ और विश्वेंद्र सिंह

टोल फ्री नम्बर जारी

जिला कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में ग्रामीण डिस्कॉम के टोल फ्री नंबर 18001806045, अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम सीएस मीणा, कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222535 और कलेक्ट्रेट स्थित हेल्प लाइन नम्बर 02973-222216 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

ट्रांसफॉर्मर की दी स्वीकृति

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को वार्षिक पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद ऊण से जालोर लौटते समय भागली पुरोहितान में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. जहां पर ग्रामीणों ने गुप्ता को गांव में कम वोल्टेज संबंधी समस्या बताई गई. जिसके बाद कलेक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देश देकर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.

जालोर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र से आ रही बिजली के कम वोल्टेज की शिकायत के कारण अब जोधपुर डिस्कॉम के जालोर खंड की ओर से 17 और 18 जुलाई को दो दिवसीय निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत जिले के समस्त गांवों में वोल्टेज संबंधी समस्या के निराकरण के लिए संबंधित फीडर इंचार्ज या लाईनमैन की ओर से भौतिक सत्यापन किया जाएगा.

जालोर की खबर,  Jalore news,  rajasthan news,  etvbhart news,  rajasthan electricity board, Inspection campaign,  जालोर में निरीक्षण अभियान,  जालोर में कम वोल्टेज, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता
दो दिवसीय निरीक्षण अभियान चलाया जायेगा

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बिजली के कम वोल्टेज की समस्या को देखते हुए कहा कि इस अभियान में फीडर इंचार्ज या लाइनमैन गांव भौतिक सत्यापन के लिए आएंगे. ऐसे में अगर आपके समस्या है तो आप इनको अवगत करवा सकते हैं.

पढ़ेंः सियासी संग्राम के बीच TWITTER पर शायराना अंदाज में सामने आए राजेंद्र राठौड़ और विश्वेंद्र सिंह

टोल फ्री नम्बर जारी

जिला कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में ग्रामीण डिस्कॉम के टोल फ्री नंबर 18001806045, अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम सीएस मीणा, कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222535 और कलेक्ट्रेट स्थित हेल्प लाइन नम्बर 02973-222216 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

ट्रांसफॉर्मर की दी स्वीकृति

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को वार्षिक पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद ऊण से जालोर लौटते समय भागली पुरोहितान में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. जहां पर ग्रामीणों ने गुप्ता को गांव में कम वोल्टेज संबंधी समस्या बताई गई. जिसके बाद कलेक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देश देकर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.