ETV Bharat / state

जालोर: सांचोर में किसान गोष्ठी का आयोजन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दी गई जानकारी - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल योजना की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन किसान गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को जालोर के सांचोर उपखण्ड क्षेत्र के हरियाली, जाखल, डेडवा, धमाणा, अरणाय, भादरुना, चोरा, मालियों की ढाणी और करावड़ी सहित कई गांवों में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.

Sanchore Jalore News, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
जालोर के सांचोर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दी गई जानकारी
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:58 PM IST

सांचोर (जालोर). जिले में मानसून के समय खरीफ फसल का बीमा करवाने के लिए किसानों को जागरूक करने का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है. इसके तहत जिले में जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को बताया जा रहा है.

शनिवार को सांचोर उपखण्ड के ग्राम हरियाली में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल परिहार और मुकेश सोलंकी ने फसल बीमा योजना की आवश्यकता एवं उपादेयता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीयन करवाने की प्रक्रिया के संबंध में किसानों को जानकारी दी.

पढ़ें: नागौरः सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, बिना मास्क सब्जी मंडी पहुंचे लोग

उन्होंने जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आम किसान द्वारा पंजीयन कराकर लाभान्वित होने की अपील की. गोष्ठी में उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए अधिसूचित बीमा एजेन्सी और फसलों के बारे में जानकारी प्रदान की. किसान गोष्ठी में फसल बीमा के बारे में शंकाओं का समाधान भी किया गया और बताया कि बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है. ऐसे में किसान जल्द से जल्द अपना पंजीयन करवा लें.

पढ़ें: SPECIAL: ऑनलाइन क्लास किसी के लिए सपना, तो किसी के स्वास्थ्य पर भारी

इस दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार स्वामी ने बताया कि कृषकों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल बीमा करवाया जाना पूर्णतया स्वैच्छिक है, किन्तु ऋणी कृषकों को योजना से पृथक रहने के लिए नामांकन की अंतिम तारीख से 7 दिन पूर्व संबंधित बैंक/संस्था में इस बाबत घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसमें बताना होगा कि में बीमा नहीं करवाना चाहता हूं, जिसके बाद उस किसान को पृथक किया जाएगा. इसके अलावा ऋणी कृषकों द्वारा बीमित फसल में यदि कोई परिवर्तन है तो इसकी सूचना वित्तीय संस्थान को 13 जुलाई तक देनी होगी.

सांचोर (जालोर). जिले में मानसून के समय खरीफ फसल का बीमा करवाने के लिए किसानों को जागरूक करने का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है. इसके तहत जिले में जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को बताया जा रहा है.

शनिवार को सांचोर उपखण्ड के ग्राम हरियाली में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल परिहार और मुकेश सोलंकी ने फसल बीमा योजना की आवश्यकता एवं उपादेयता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीयन करवाने की प्रक्रिया के संबंध में किसानों को जानकारी दी.

पढ़ें: नागौरः सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, बिना मास्क सब्जी मंडी पहुंचे लोग

उन्होंने जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आम किसान द्वारा पंजीयन कराकर लाभान्वित होने की अपील की. गोष्ठी में उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए अधिसूचित बीमा एजेन्सी और फसलों के बारे में जानकारी प्रदान की. किसान गोष्ठी में फसल बीमा के बारे में शंकाओं का समाधान भी किया गया और बताया कि बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है. ऐसे में किसान जल्द से जल्द अपना पंजीयन करवा लें.

पढ़ें: SPECIAL: ऑनलाइन क्लास किसी के लिए सपना, तो किसी के स्वास्थ्य पर भारी

इस दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार स्वामी ने बताया कि कृषकों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल बीमा करवाया जाना पूर्णतया स्वैच्छिक है, किन्तु ऋणी कृषकों को योजना से पृथक रहने के लिए नामांकन की अंतिम तारीख से 7 दिन पूर्व संबंधित बैंक/संस्था में इस बाबत घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसमें बताना होगा कि में बीमा नहीं करवाना चाहता हूं, जिसके बाद उस किसान को पृथक किया जाएगा. इसके अलावा ऋणी कृषकों द्वारा बीमित फसल में यदि कोई परिवर्तन है तो इसकी सूचना वित्तीय संस्थान को 13 जुलाई तक देनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.