ETV Bharat / state

जालोर: जसवंतपुरा में वृहद तुलसी रोपण एवं संरक्षण अभियान का शुभारंभ - basil planting in Ranivada

जालोर के जसवंतपुरा में आडूपूरा हनुमान मंदिर प्रांगण में वृहद तुलसी रोपण और संरक्षण अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान तुलसी के पौधे का पुजन कर उसे लगया गया. साथ ही अतिथियों को पौधा वितरत भी किया गया. कार्यक्रम उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

जालोर न्यूज, Basil plant distribution in Jaswantpura, Basil Planting by Jalore
तुलसी रोपण एवं संरक्षण अभियान का शुभारंभ
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:29 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना काल में तुलसी का औषधीय महत्व आमजन के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. जसवंतपुरा कस्बे के आडूपूरा हनुमान मंदिर प्रांगण में वृहद तुलसी रोपण और संरक्षण अभियान के तहत खंड स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की. महाकवि माघ विकास संस्थान भीनमाल, विप्र फाउंडेशन जालोर और भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीनमाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने की. वहीं, तहसीलदार रामलाल मीणा, बीसीएमओ डॉ. दिलीप सिंह का अतिथि रहे.

ये पढ़ें: डूंगरपुर : डिवाइडर पर लगाए जाएंग रातरानी के पौधे, खुशबू से महकेंगी शहर की सड़कें

तुलसीदास महाराज के सानिध्य में उपखंड स्तरीय तुलसी रोपण कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी-शालिग्राम को गंगाजल से अधर्य देकर धूप, दीप, नैवेद्य और पुष्प चढ़ाकर तुलसी शालिग्राम की विधिवत पूजा की गई. आचार्य डॉ. घनश्याम व्यास, शास्त्री दिलीप दवे, उत्तम महाराज, तेजस महाराज, रमेश महाराज द्वारा मंत्रोचार किया गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी सिंह ने तुलसी के औषधीय गुणों का महत्व बताया कि, घर घर में तुलसी का पौधा परिवार को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करता है. डॉ. दिलीप सिंह ने तुलसी के औषधीय गुणों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की. तहसीलदार रामलाल मीणा ने पर्यावरण संरक्षण के तहत ऐसे कार्यक्रम को आज के समय की जरूरत बताया. वहीं व्यवसायी रमेश दवे ने भी विचार प्रकट किए.

ये पढ़ें: भीनमाल में महंत सतपुरी महाराज से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

कार्यक्रम के दौरान विप्र फाउंडेशन के जसवंतपुरा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार राजपुरोहित सहित सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. वहीं अतिथियों को माघ विकास संस्थान की ओर से माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. इस दौरान बिल्डर मुस्ताक भाई और मदन सुंदेशा के सहयोग से तुलसी पौधे का वितरण करने पर उनका आभार प्रकट किया गया. इसके बाद अतिथियों ने तुलसी पौधे का वितरण किया गया. इस दौरान विप्र फाउंडेशन के महामंत्री दिनेश दवे नवीन, संजय श्रीमाली, कपिल श्रीमाली, दिनेश वत्सल, ओम प्रकाश सुंदेशा, मनीष दवे, ओटमल परमार, भवरलाल सुंदेशा सहित पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए संपन्न हुआ.

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना काल में तुलसी का औषधीय महत्व आमजन के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. जसवंतपुरा कस्बे के आडूपूरा हनुमान मंदिर प्रांगण में वृहद तुलसी रोपण और संरक्षण अभियान के तहत खंड स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की. महाकवि माघ विकास संस्थान भीनमाल, विप्र फाउंडेशन जालोर और भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीनमाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने की. वहीं, तहसीलदार रामलाल मीणा, बीसीएमओ डॉ. दिलीप सिंह का अतिथि रहे.

ये पढ़ें: डूंगरपुर : डिवाइडर पर लगाए जाएंग रातरानी के पौधे, खुशबू से महकेंगी शहर की सड़कें

तुलसीदास महाराज के सानिध्य में उपखंड स्तरीय तुलसी रोपण कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी-शालिग्राम को गंगाजल से अधर्य देकर धूप, दीप, नैवेद्य और पुष्प चढ़ाकर तुलसी शालिग्राम की विधिवत पूजा की गई. आचार्य डॉ. घनश्याम व्यास, शास्त्री दिलीप दवे, उत्तम महाराज, तेजस महाराज, रमेश महाराज द्वारा मंत्रोचार किया गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी सिंह ने तुलसी के औषधीय गुणों का महत्व बताया कि, घर घर में तुलसी का पौधा परिवार को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करता है. डॉ. दिलीप सिंह ने तुलसी के औषधीय गुणों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की. तहसीलदार रामलाल मीणा ने पर्यावरण संरक्षण के तहत ऐसे कार्यक्रम को आज के समय की जरूरत बताया. वहीं व्यवसायी रमेश दवे ने भी विचार प्रकट किए.

ये पढ़ें: भीनमाल में महंत सतपुरी महाराज से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

कार्यक्रम के दौरान विप्र फाउंडेशन के जसवंतपुरा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार राजपुरोहित सहित सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. वहीं अतिथियों को माघ विकास संस्थान की ओर से माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. इस दौरान बिल्डर मुस्ताक भाई और मदन सुंदेशा के सहयोग से तुलसी पौधे का वितरण करने पर उनका आभार प्रकट किया गया. इसके बाद अतिथियों ने तुलसी पौधे का वितरण किया गया. इस दौरान विप्र फाउंडेशन के महामंत्री दिनेश दवे नवीन, संजय श्रीमाली, कपिल श्रीमाली, दिनेश वत्सल, ओम प्रकाश सुंदेशा, मनीष दवे, ओटमल परमार, भवरलाल सुंदेशा सहित पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए संपन्न हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.