जालोर. भाद्राजून थाना क्षेत्र के भोरड़ा गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी के बाद भाद्राजून पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और हत्या के आरोप में मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार भोरड़ा निवासी हंजा देवी चौधरी की उसके पति कालाराम ने कुल्हाड़ी से गला काटकर रात को 11 से 12 बजे के बीच में हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया था. सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद भाद्राजून पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल नारायणलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तो शव आंगन में पड़ा था.
इसके बाद शव को लेकर पूछताछ की. कुछ देर बाद पुलिस उसके पति को तलाश कर लाई तो हत्या का आरोपी पति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. देर शाम तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था.