सांचौर (जालोर). जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. झाब पुलिस थाना क्षेत्र के डीएस ढाणी हेमागुड़ा गांव में सोमवार देर चलती कार से नवजात को बबूल की झाड़ियों में फेंक दिया गया. ग्रामीणों ने कार से नवजात को फेंकते हुए देखा तो वे भागकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस बच्चे को संचौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
जिले के सांचौर क्षेत्र में झाब पुलिस थाना क्षेत्र के डीएस ढाणी हेमागुड़ा गांव में चलती कार से नवजात को बबूल की झाड़ियों में फेंक दिया गया. ग्रामीणों ने कार से नवजात को फेंकते हुए देखा तो झाड़ी की ओर दौड़े. वहीं ग्रामीणों को आता देखकर अज्ञात कार सवार मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: मानवता शर्मसारः भरतपुर के कामां में झाड़ियों में मिला नवजात शिशु
जानकारी मिलते ही झाब पुलिस घयना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना के बाद ग्रामीणों की सहायता से नवजात को सांचौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में नवजात का इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार नवजात की जान अभी खतरे से बाहर है. वहीं पुलिस नवजात को फेंकने वालों की तलाश में जुट गई है.