जालोर. महोत्सव के आयोजन की कड़ी में मंगलवार को दूसरे दिन जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सांचौर क्षेत्र के डावल ग्राम पंचायत में घुड़दौड़ प्रतियोगिता जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के मौजूदगी में सम्पन्न हुई. जिसमें जालोर जिले सहित आसपास के जिलों से और गुजरात तक के घोड़ों ने घुड़दौड़ के माध्यम से कौशल का प्रदर्शन किया.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जालोर महोत्सव पर हुई घुड़दौड़ ने विशेष पहचान बनाते हुए जालोर जिले को पहचान दी है. गुप्ता ने कहा कि पर्यटन मानचित्र पर जालोर को उकेरने में जालोर महोत्सव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं जिले की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को भी पहचान मिली हैं. घुड़दौड़ प्रतियोगिता में प्रशिक्षु आईएएस गिरधर, उपखण्ड अधिकारी सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.
युवा काव्य प्रतियोगिता का आयोजन
जालोर महोत्सव के तहत जिला परिषद सभागार में जालोर की युवा काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें युवा कवियों ने अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से राष्ट्रभक्ति, समसामयिक घटनाक्रम, श्रृंगार, गजल सहित विभिन्न विषयों पर काव्य प्रस्तुति दी. समारोह के प्रारंभ में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, सेवानिवृत वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा, अचलेश्वर आनन्द, परमानन्द भट्ट, अर्जुनसिंह उज्जवल ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर काव्य प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया.
प्रतिभागियों को संबोंधित करते हुए विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जिले का साहित्य पुरातन काल से श्रेष्ठ रहा है. वर्तमान में युवा नियमित रूप से स्वाध्याय करते हुए साहित्य सृजन करें. आयोजन समिति के संयोजक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी धीरज कुमार दवे ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से यशवन्त गांगावा और अनिल जाड़ावत, द्वितीय स्थान पर कुलदीप खण्डेलवाल और तृतीय स्थान पर दलपतसिंह कारोला रहे. अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार के साथ सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह दिया.