जालोर. भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से आगामी 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस पर पद्म अवार्ड से सम्मानित करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यह आवेदन 31 अगस्त तक कलेक्टर से अनुमोदन करवाकर ऑनलाइन जमा करना पड़ेगा. जिसके बाद 26 जनवरी 2021 में यह अवार्ड दिया जाएगा.
ये पढ़ें: आमेर महल पहुंचे 159 पर्यटक, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 48 लोगों ने किया भ्रमण
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव एस. के. शाही ने पत्र जारी करके आगामी 26 जनवरी को मिलने वाले पद्म अवार्ड के लिए एक आवेदन मांगे है. जिसमें उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ मानदंड वाले व्यक्ति, जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व में सम्मानित हो चुके हैं, वह लोग इस अवार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
ये पढ़ें: गहलोत जी भाजपा आपको क्यों अस्थिर करेगी, झगड़ा तो आपके घर में है: सतीश पूनिया
इसके अलावा उन्होंने बताया कि डाॅक्टर और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में काम करने वाले व्यक्ति, सरकारी नौकरी करने वाले कार्मिक इस पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं. गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशानुसार पद्म अवार्ड्स के तहत पद्म विभूषण, पद्भ भूषण और पद्म श्री पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रदान किये जाते हैं.
पद्म पुरस्कार देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय ने निर्धारित आवेदन पत्र क्रमवार प्रक्रिया के बाद ऑनलाइन एमएचए की वेबसाइट पर 31 अगस्त 2020 तक जिला कलेक्टर के अनुमोदन के बाद ऑनलाइन किए जाएंगे.