जालोर: जिले में सोमवार को पंचायतीराज के आम चुनावों में पहले चरण के 13 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए गए. चुनाव के दौरान व्यवस्था जांचने के लिए कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत में मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मतदान के दौरान की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान के लिए नियुक्त अधिकारियों और कार्मिकों से मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग की पालना आवश्यक रूप से करवाने के निर्देश दिए. साथ ही समय पर मतदान सम्पन्न करवाने के लिए पूर्ण गति और ऊर्जा से कार्य करने के निर्देश दिए.
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में प्रथम चरण के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने सोमवार को सायला पंचायत समिति के मतदान केन्द्र थलवाड़ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश देते हुए मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कोरोना बचाव के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाने की बात कही. इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सियाग उपस्थित रहे.