ETV Bharat / state

जालोर में सिलिकोसिस शिविर में हुई खान श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच - खान श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच

जालोर के धवला गांव में सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित श्रमिकों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मजदूरों के सिलिकोसिस की जांच की गई. वहीं आगामी 10 फरवरी को जिला मुख्यालय के राजकीय अस्पताल में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निशुल्क जांच करके सिलिकोसिस के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे.

jalore news, health check up, silicosis camp
जालोर में सिलिकोसिस शिविर में हुई खान श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 9:12 PM IST

जालोर. ग्रेनाइट मंडी के नाम से विख्यात जालोर में सैकड़ों की संख्या में खानें होने के चलते आज चिकित्सा विभाग की ओर से जालोर खण्ड के धवला गांव में सिलिकोसिस शिविर का आयोजन कर खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई. जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल के निर्देशन में जालोर खण्ड के धवला गांव में सिलिकोसिस शिविर का आयोजन कर 20 खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई. साथ ही सिलिकोसिस रोग की जानकारी देते हुए श्रमिकों को जागरूक किया गया.

डॉ. कुमार ने सिलिकोसिस रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पत्थर खादानों में कार्य करने के कारण श्रमिकों के फेफड़े में सिलिका एकत्रित हो जाती है, जिससे रोगी को सांस लेने में कठिनाई, खांसी, सीने में दर्द सहित अनेक समस्याएं होने लगती है. इन सभी लक्षणों से संबधित रोगी को चिन्हित कर संभावित सिलिकोसिस रोगी मानते हुए आगामी स्वास्थ्य जांच की जाती है. सिलिकोसिस बोर्ड द्वारा सिलिकोसिस रोग की पुष्टि हो जाने पर सिलिकोसिस रोग का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. शिविर में मोहम्मद जिशान, मीठालाल व शहजाद खान ने सेवाएं दी.

जिले में सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खान एवं निर्माण श्रमिकों की जांच के लिए 10 फरवरी को जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र राजकीय सामान्य चिकित्सालय जालोर में कैम्प आयोजित किया जायेगा. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में जो खान एवं निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस (टी.बी.) की बीमारी से ग्रसित हैं, लेकिन ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से एक मुश्त सहायता से वंचित है, उन खान एवं निर्माण श्रमिकों की जांच के लिए जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र (टी.बी.हॉस्पीटल) राजकीय सामान्य चिकित्सालय जालोर में 10 फरवरी को केम्प आयोजित किया जायेगा.

यह भी पढ़ें- चूरू में बदमाशों ने किया गैंगवार, 1 बदमाश सहित 4 लोगों की मौत

कैम्प में सिलिकोसिस बीमारी की जांच के लिए जिला क्षय अधिकारी सहित चिकित्सकों की टीम मय संसाधन, जिला श्रम कल्याण अधिकारी, खनिज अभियन्ता खान एवं भू-ज्ञान विज्ञान जालोर और सामाजिक एवं न्यायिक अधिकारिता विभाग जालोर उपस्थित रहेंगे. इस शिविर में जांच के बाद श्रमिक जो सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित है. पूर्व में ऑफलाइन प्रमाण पत्र भी जारी है, लेकिन एक मुश्त सहायता राशि का भुगतान नहीं हुआ हैं, वे खान एवं निर्माण श्रमिक भी अपने पूर्व में जारी प्रमाण पत्र की प्रति के साथ कैम्प में सिलिकोसिस बीमारी की जांच के बाद ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी करवाकर सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

रिक्त उचित मूल्य की दुकानों के लिए साक्षात्कार

जालोर जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के साक्षात्कार के लिए तहसीलवार 8 से 12 फरवरी तक तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान सलाहकार समिति की बैठकों का आयोजन कर साक्षात्कार लिए जाएंगे. जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार के निर्धारित कार्यक्रमानुसार जालोर तहसील क्षेत्र के मायलावास, आकोली और सुमेरगढ़ ग्राम के लिए आवेदकों का साक्षात्कार 8 फरवरी को, भीनमाल तहसील के भीनमाल शहर व दांतीवास ग्राम के लिए 9 फरवरी को, बागोड़ा तहसील के कोडी ध्वेचा, बाली, नया चैनपुरा, छजाला, नई मोरसीम व नयापुरा ध्वेचा ग्राम के लिए 10 फरवरी को, आहोर तहसील के आईपुरा, पीपरला की ढ़ाणी, मीठड़ी, रूडमल की ढ़ाणी, थांवला, अजीतपुरा, सांडन व भंवरानी ग्राम के लिए 11 फरवरी तथा आहोर तहसील के सनवाड़ा, किशनगढ़, बिछावाड़ी, भाद्राजून व कोराणा ग्राम के लिए 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जिला रसद कार्यालय जालोर में साक्षात्कार लिये जायेंगे.

जालोर. ग्रेनाइट मंडी के नाम से विख्यात जालोर में सैकड़ों की संख्या में खानें होने के चलते आज चिकित्सा विभाग की ओर से जालोर खण्ड के धवला गांव में सिलिकोसिस शिविर का आयोजन कर खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई. जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल के निर्देशन में जालोर खण्ड के धवला गांव में सिलिकोसिस शिविर का आयोजन कर 20 खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई. साथ ही सिलिकोसिस रोग की जानकारी देते हुए श्रमिकों को जागरूक किया गया.

डॉ. कुमार ने सिलिकोसिस रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पत्थर खादानों में कार्य करने के कारण श्रमिकों के फेफड़े में सिलिका एकत्रित हो जाती है, जिससे रोगी को सांस लेने में कठिनाई, खांसी, सीने में दर्द सहित अनेक समस्याएं होने लगती है. इन सभी लक्षणों से संबधित रोगी को चिन्हित कर संभावित सिलिकोसिस रोगी मानते हुए आगामी स्वास्थ्य जांच की जाती है. सिलिकोसिस बोर्ड द्वारा सिलिकोसिस रोग की पुष्टि हो जाने पर सिलिकोसिस रोग का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. शिविर में मोहम्मद जिशान, मीठालाल व शहजाद खान ने सेवाएं दी.

जिले में सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खान एवं निर्माण श्रमिकों की जांच के लिए 10 फरवरी को जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र राजकीय सामान्य चिकित्सालय जालोर में कैम्प आयोजित किया जायेगा. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में जो खान एवं निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस (टी.बी.) की बीमारी से ग्रसित हैं, लेकिन ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से एक मुश्त सहायता से वंचित है, उन खान एवं निर्माण श्रमिकों की जांच के लिए जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र (टी.बी.हॉस्पीटल) राजकीय सामान्य चिकित्सालय जालोर में 10 फरवरी को केम्प आयोजित किया जायेगा.

यह भी पढ़ें- चूरू में बदमाशों ने किया गैंगवार, 1 बदमाश सहित 4 लोगों की मौत

कैम्प में सिलिकोसिस बीमारी की जांच के लिए जिला क्षय अधिकारी सहित चिकित्सकों की टीम मय संसाधन, जिला श्रम कल्याण अधिकारी, खनिज अभियन्ता खान एवं भू-ज्ञान विज्ञान जालोर और सामाजिक एवं न्यायिक अधिकारिता विभाग जालोर उपस्थित रहेंगे. इस शिविर में जांच के बाद श्रमिक जो सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित है. पूर्व में ऑफलाइन प्रमाण पत्र भी जारी है, लेकिन एक मुश्त सहायता राशि का भुगतान नहीं हुआ हैं, वे खान एवं निर्माण श्रमिक भी अपने पूर्व में जारी प्रमाण पत्र की प्रति के साथ कैम्प में सिलिकोसिस बीमारी की जांच के बाद ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी करवाकर सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

रिक्त उचित मूल्य की दुकानों के लिए साक्षात्कार

जालोर जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के साक्षात्कार के लिए तहसीलवार 8 से 12 फरवरी तक तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान सलाहकार समिति की बैठकों का आयोजन कर साक्षात्कार लिए जाएंगे. जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार के निर्धारित कार्यक्रमानुसार जालोर तहसील क्षेत्र के मायलावास, आकोली और सुमेरगढ़ ग्राम के लिए आवेदकों का साक्षात्कार 8 फरवरी को, भीनमाल तहसील के भीनमाल शहर व दांतीवास ग्राम के लिए 9 फरवरी को, बागोड़ा तहसील के कोडी ध्वेचा, बाली, नया चैनपुरा, छजाला, नई मोरसीम व नयापुरा ध्वेचा ग्राम के लिए 10 फरवरी को, आहोर तहसील के आईपुरा, पीपरला की ढ़ाणी, मीठड़ी, रूडमल की ढ़ाणी, थांवला, अजीतपुरा, सांडन व भंवरानी ग्राम के लिए 11 फरवरी तथा आहोर तहसील के सनवाड़ा, किशनगढ़, बिछावाड़ी, भाद्राजून व कोराणा ग्राम के लिए 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जिला रसद कार्यालय जालोर में साक्षात्कार लिये जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.