आहोर (जालोर). उपखंड क्षेत्र के भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र में भूति गांव और वलदरा गांव की सरहद पर बजरी माफियाओं ने बाइक पर सवार तीन युवकों पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. जिस पर रविवार को पुलिस थाना भाद्राजून में मुकदमा दर्ज हुआ है.
भाद्राजून थानाप्रभारी गीता कुमारी ने बताया कि, विनोद कुमार पुत्र पोमाराम निवासी भूति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि, शुक्रवार की रात को मेरा भाई अशोक कुमार प्रजापत (32) निवासी भूति अपने दो साथियों मोतीलाल और रमेश कुमार निसासी भूति के साथ अपने ही कृषि कुंए पर विद्युत मोटर और पानी का पाइप देखने गए थे. कुएं पर अपने सामान को देखकर जैसे ही घर के लिए निकले तो वलदरा रोड पर सामने से बजरी से भरे चार ट्रैक्टर-ट्रॉली आते दिखे.
इन बजरी से भरे ट्रैक्टरों पर पांचोटा निवासी सोनाराम सरगरा, जीवाराम मीणा, पारस राम मीणा और खेताराम अपने साथियों के साथ सवार थे. जिन्होंने बाइक पर सवार तीनों युवकों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. जिसके बाद बाइक पर सवार तीनों युवक बाइक से नीचे गिर गए. जब तीनों युवकों ने खड़े होकर बाइक से ट्रैक्टर चालकों का पीछा कर उनकों रुकवाने की कोशिश की तो, ट्रैक्टर चालकों ने उनपर लाठी और धारदार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे अशोक कुमार के सिर में गंभीर चोट आई और अशोक कुमार के साथ अन्य साथी भी घायल हो गए. इसके बाद मोतीलाल ने अशोक कुमार के भाई विनोद कुमार को फोन कर वारदात के बारे में सूचना दी. लेकिन जब विनोद कुमार अपने साथी रणजीत कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक बजरी वो लोग वहां से भाग चुके थे.
अपने भाई अशोक को लहूलुहान देखकर विनोद कुमार तुरंत उसे सुमेरपुर के संजीवनी हॉस्पिटल लेकर गए. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने अशोक कुमार के सिर पर गंभीर चोटें होने की पुष्टि की. उसके बाद अशोक ने भाद्राजू थाने में मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसपर एएसआई तेजाराम ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि, खनन माफिया क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी खनन कर लेकर जाते हैं. जिलेभर में बजरी माफिया बेखौफ और बेलगाम हैं. पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी बजरी माफिया पर नकेल नहीं कसी जा सकी है. जिसकी वजह से बजरी माफिया आमजन पर हमला करने में भी नहीं चूक रहे हैं.