रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा के निकटवर्ती जाखड़ी गांव में जाखड़ी धानोल सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर ने 8 वर्षीय एक बालिका को चपेट में ले लिया. हदासे में बालिका रक्षा कुमारी सुथार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार जाखड़ी गांव से धानोल जाने वाली सड़क मार्ग पर एक 8 वर्षीय बालिका ट्रैक्टर के नीचे आ गई. ट्रैक्टर का अगला पहिया बच्ची के सिर पर चढ़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोग एवं परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में ले गए, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया.
ये पढ़ें: धौलपुर: डकैत केशव गुर्जर गैंग के 9 सक्रिय सदस्य और 3 अन्य बदमाशों पर इनाम घोषित
घटना की सूचना मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. पुलिस ने घटना के बारे में मृत बालिका के परिजनों से पूरी जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया. साथ ही ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.
पंचायती राज चुनाव को लेकर सेवाड़ा गांव में जनसभा
रानीवाड़ा तहसील के सेवाड़ा गांव में सरनाऊ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 11 से पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार ताराराम भील और जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 7 से उम्मीदवार माया कुमारी भील के समर्थन में रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी ने बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस मौके पर सेवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह विश्नोई, ओमप्रकाश विश्नोई मौखातरा, करणसिंह ऊमट, हेमाराम, करमीराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.