जालोर. शहर के शांतिनगर में शुक्रवार को चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया. जिसमें 88 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस दौरान 17 मरीजों को गंभीर बीमारी के कारण चिन्हित करके राजकीय अस्पताल में रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग व एनसीडी क्लीनिक द्वारा शांति नगर जालोर में आयोजित शिविर में 88 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसमें शुगर के 12 व ब्लड प्रेशर के 5 मरीजों को चिन्हित किया गया. इसके बाद शिविर में मौसमी बीमारियों की जानकारी व बचाव के तरीके बताए गए.
पढ़ें: प्रदेश में मौसम विभाग का अलर्ट, 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मेल नर्स प्रथम शहजाद खान ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित शिविर में खास कर शुगर, ब्लड प्रेशर व कैंसर जैसे घातक रोगों की जांच की जा रही है. इसमें गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को राजकीय अस्पताल में रेफर किया जा रहा हैं. वहां से कैंसर के मरीजों को उपचार के लिये आगे भेजा जाता है. इस दौरान लक्ष्मण राम, गौतम कुमार, अशोक कुमावत, ललित कुमार व आकाश राणा सहित अन्य मौजूद रहें.