भीनमाल (जालोर). लॉकडाउन के चलते हो रही समस्याओं और प्रवासियों को लेकर पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने शुक्रवार को भीनमाल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने देश भर में फंसे हजारों प्रवासियों को लेकर हर संभव मदद करने की बात कही. साथ ही उन्होंने प्रवासियों के दर्द को बताते हुए कहा कि हम भी पूरी तरीके से प्रयासरत हैं.
उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को लेकर पीएम और सीएम से लगातार वार्ता जारी है और इसको लेकर जल्द ही कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लिया जाएगा. देवासी ने कहा कि प्रवासियों से फोन पर बात हुई है, इसलिए वे उनके दर्द को भली-भांति समझते है. इसके लिए वे लगातार कई राज्यों के सीएम के साथ-साथ पीएम से भी सहायता करने की मांग कर रहे है.
कोरोना को लेकर देवासी का भीनमाल दौरा
पूर्व मंत्री देवासी कोरोना को लेकर अपने भीनमाल दौरे के दौरान अंबेडकर भवन पहुंचे, जहां कई लोगों को आइसोलेट किया गया है. इस दौरान मंत्री ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी को धैर्य रखने की भी बात कही. उसके बाद देवासी नगर पालिका पहुंचे, जहां प्रताप सिंह भाटी से शहर में कोरोना को लेकर व्यवस्था जानी.