रानीवाड़ा (जालोर). प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रतन देवासी ने जसवंतपुरा तहसील के पावटी और गोलाना में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने मजदूरों से रूबरू होकर मजदूरों की समस्याओं को सुनी और मजदूरों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई.
इस दौरान श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने को लेकर हिदायत दी गई. देवासी ने मनरेगा कार्य स्थल पर मेडिकल किट, छायादार टेंट, पानी की व्यवस्था की जानकारी ली. इसके पश्चात विकास अधिकारी सुनीता परिहार से चर्चा कर कमियों को दूर करने के लिए अवगत कराया गया.
पढ़ेंः CM गहलोत ने ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से हुए नुकसान को लेकर आकलन के दिए निर्देश...
कांग्रेस नेता रतन देवासी ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा मनरेगा कार्य को लेकर ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को मजदूरी देने की अपील की थी और कहा कि इस संकट की घड़ी में ज्यादा से ज्यादा मजदूर मनरेगा से जुड़ कर रोजगार प्राप्त करे. देवासी ने मनरेगा कार्यों में चल रहे मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग की बात पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है. साथ ही उन्होंने ने ग्राम विकास अधिकारियों को इस बात का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी.
देवासी ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में ऐतिहासिक कार्य कर रही हैं, प्रत्येक परिवार तक रोजगार देना ही राज्य सरकार का ध्येय है. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पंचायतीराज विभाग के तहत मनरेगा कार्यो का हर समय जायजा ले रहे है. इस संकट की घड़ी में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को लगा कर उन्हें रोजगार दे रहे है. यह एक ऐतिहासिक पहल है.