जालोर. सांचौर उपखंड क्षेत्र के संघवी तीजाबेन मिश्रीमलजी कटारिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखल में आज बुधवार को नए भवन के लोकार्पण में भारतीय क्रिकेट के टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आएंगे. जिसको लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. वहीं, क्रिकेट प्रेमियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.
पढ़ें : जालोर: तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार सांचौर उपखंड क्षेत्र के जाखल ग्राम पंचायत में संघवी तीजाबेन मिश्रीमलजी कटारिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह मिश्रीमल दुदा जी कटारिया ने अत्याधुनिक नए भवन का निर्माण करवाया है. कई सुविधाओं से युक्त इस भवन का निर्माण करीब दो करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. भामाशाह गोरखचंद संघवी ने बताया कि धोनी अहमदाबाद तक फ्लाइट में आने के बाद आगे सड़क रास्ते से होते हुए बुधवार दोपहर दो बजे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सांचौर के जाखल पहुंच कर स्कूल के नए भवन का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य और जालोर सिरोही के सांसद देवजी पटले मौजूद रहेंगे.
प्रशंसकों में उत्साह...
जिले के दौरे पर आ रहे महेंद्र सिंह धोनी की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. धोनी के स्वागत के लिए सड़क मार्ग के रास्तों में जगह बड़े-बड़े बैनर लगाए गए हैं.