ETV Bharat / state

कोरोना महामारी में वन मंत्री ने संभाला मोर्चा, रोजाना कर रहे कोविड केयर सेंटरों की मॉनिटरिंग - जालोर में कोरोना

जालोर जिले में पिछले तीन दिन से वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने क्षेत्र के कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान आवश्यक उपकरण, दवाइयां व ऑक्सीजन प्लांट के लिए राशि की अनुशंसा भी की.

Covid Care Center in Jalore, Corona in Jalore
कोरोना महामारी में वन मंत्री ने संभाला मोर्चा
author img

By

Published : May 4, 2021, 9:55 AM IST

जालोर. जिले में कोरोना से हालात भयावह होते जा रहे हैं. प्रतिदिन 200 के करीब पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, जबकि 10 से ज्यादा लोगों की मौते हो रही हैं. ऐसे हालात में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने मोर्चा संभाला और कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण करने के साथ सरकारी अस्पतालों में जरूरत के सामान के लिए 42 लाख व सांचोर सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 45 करोड़ की अनुशंसा की. इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री से खास बातचीत की.

कोरोना महामारी में वन मंत्री ने संभाला मोर्चा

उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र में किसी भी मरीज की ऑक्सीजन या दवाई की कमी से मौत नहीं हो, उसके लिए पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं. सांचौर के कोविड केयर सेंटरों के हालात जानने के बाद मंत्री द्वारा सरकारी अस्पतालों में आवश्यक सामान के लिए 42 लाख व सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 45 लाख जारी किए हैं.

पढ़ें- महिला नर्सेज ने CM गहलोत का जताया आभार, केंद्र के समान पद नाम की लगाई गुहार

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बन रहे हालातों को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं. प्रशासन के साथ लोगों को जागरूक होना पड़ेगा, क्योंकि हर जगह सरकार व संसाधन की पहुंच होने तक मरीज की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में सभी लोग भी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए घरों में रहें.

लोगों से अपील- बिना काम घर से नहीं आएं बाहर

वन मंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि जिले भर में कोरोना या कोविड संदिग्ध लोगों की मौत हो रही है, यह दुखद है. पिछली बार कोरोना का गांवों में प्रकोप नहीं था, लेकिन इस बार गांवों में कोरोना ज्यादा फैला है. ऐसे में आम जनता से अपील है कि वे अपने घरों में रहें. बिना काम अपने घरों से बाहर नहीं आये. उन्होंने कहा कि संसाधन सीमित मात्रा में होते हैं, ऐसे में जनता खुद सावधानी बरतेगी तो ही हम कोरोना से जीत पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.