जालोर. जिला मुख्यालय के सामने किसानों कि ओर से किया जा रहा धरना बुधवार को 3 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह धरना मंगलवार से शुरु हुआ था. धरने को प्रशासन, बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों और किसानों के बीच वार्ता के बाद स्थगित किया गया है.
बता दें कि किसानों कि ओर से अपनी विभिन्न्न मांगों को लेकर आज दूसरे दिन धरना दिया था. जिसके बाद बुधवार को प्रशासन से वार्ता के बाद भारतीय किसान संघ ने आगामी तीन दिन तक धरने को स्थगित कर दिया.
किसान नेताओं ने बताया कि प्रशासन और बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों से वार्ता की गई. जिसमें आगामी 3 दिन में 2018 खरीफ फसल के बीमा को क्लेम राशि देने सहित अन्य मांगों को पूरा करने का प्रशासन ने आश्वासन दिया है. जिसके बाद देर रात को किसानो ने 3 दिन के लिए धरने को स्थगित करने की घोषणा की.
ये पढ़ें:विहिप और बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने मनाया 'अखण्ड भारत दिवस'
बता दें कि भारतीय किसान संघ के बैनर तले आयोजित होने वाले इस धरने में मुख्य रूप से खरीफ फसली बीमा 2018 किसानों का दिलाने, किसानों को सिचाई के लिए पानी देने जिसमें खासकर नर्मदा से सिंचाई के क्षेत्र को बढाने व जवाई बांध पुनर्भरण की मांग प्रमुख थी. वहीं सोलर कृषि कनेक्शन दिलाने, 2017 से लम्बित आवेदन वालों को सोलर कनेक्शन देने और सहकारी समितियों से किसानों को ऋण दिलवाने की मांग भी शामिल थी. जिसको जल्द पूरा करने के आश्वासन पर किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने से धरना हटाया.