ETV Bharat / state

1 मई से समर्थन मूल्य पर शुरू होगी किसानों की फसल खरीद, ई-मित्र पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

जालोर में किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने एक मई से समर्थन मूल्य पर चने और सरसो की फसल खरीदने का फैसला किया है. इसके लिए पहले किसानों को ईमित्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. उसके बाद 1 मई से ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर चने और सरसो की फसल की बेच सकेंगे.

किसानों की फसल खरीद, Farmers purchase crops
1 मई से समर्थन मूल्य पर शुरू होगी किसानों की फसल खरीद
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 9:17 PM IST

जालोर. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रबी की सीजन में किसानों ने बंपर बुवाई की थी. जिसके बाद अब फसल तैयार हो गई, लेकिन लॉकडाउन के चलते किसान फसल बेच नहीं पा रहे थे. जिसके कारण किसान परेशान थे, लेकिन अब किसानों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने चने और सरसों की फसल की खरीद समर्थन मूल्य पर एक मई से शुरू करेगी.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में काश्तकारों की चना और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर आगामी एक मई से खरीद की व्यवस्थाएं शुरू की जाएगी. इसके लिए जालोर, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचोर क्षेत्र में 48 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को चिंहित किया गया है. जिसमें समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद की जाएगी.

पढ़ेंः SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

इन ग्राम सेवा सहकारी समितियों में होगी खरीद

जालोर क्षेत्र के काश्तकारों की सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति सायला, सियाणा, चूरा, नारणावास, थलवाड, तिलोडा और मेंगलवा को चिंहित किया गया है. जबकि आहोर क्षेत्र के काश्तकारों की सरसों और चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी पावटा, भाद्राजून, काम्बा, हरजी, सेलडी, जोधा, पादरली, घाणा और मालगढ़ को केवल सरसों हेतु ग्राम से.सह. समिति बाला और निम्बला पर व्यवस्था रहेगी.

पढ़ेंः झालावाड़ के आइसोलेशन वार्ड से Video Viral, युवक ने लगाया डॉक्टर पर आरोप

भीनमाल क्षेत्र में सरसों की खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति चैनपुरा, नरसाणा, भाडवी, दासपां, कावतरा, भिंडावास, रामसीन और थूर में व्यवस्थाएं की जाएगी. इसी प्रकार रानीवाड़ा क्षेत्र के काश्तकारों हेतु सरसों की खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति धानोल, मालवाडा (आर), कूडा, वणधर, मेडा, रतनपुर में की जाएगी.

सांचोर क्षेत्र में सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति सांकड़, गोलासण, दांता, टांपी, चितलवाना, केरिया, वरणवा, ईटादा, आकोली, सरवाना, बिजरोल, अरणाय, खारा, डांगरा, निम्बाऊ और मालवाड़ा (एस) पर व्यवस्थाएं की गई है.

किसानों को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

जिला कलक्टर ने बताया कि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ई-मित्र केन्द्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए उन्होंने कहा कि प्रशासन कोशिश कर रहा है कि जल्द ईमित्रों की दुकानों को खुलवाया जाए. जिससे किसान फसल बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सके. रजिस्ट्रेशन के बाद एक मई से संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में फसल की खरीद शुरू हो जाएगी.

पढ़ेंः SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी आवश्यक

रबी की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद पहले उपखंड स्तर पर कृषि मंडियों में होती थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति में व्यवस्था की गई है, लेकिन ग्राम सेवा सहकारी समिति में फसल बेचने जाते समय कोविड 19 की एडवाईजरी की पालना करना अनिवार्य होगा. इसका उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

जालोर. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रबी की सीजन में किसानों ने बंपर बुवाई की थी. जिसके बाद अब फसल तैयार हो गई, लेकिन लॉकडाउन के चलते किसान फसल बेच नहीं पा रहे थे. जिसके कारण किसान परेशान थे, लेकिन अब किसानों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने चने और सरसों की फसल की खरीद समर्थन मूल्य पर एक मई से शुरू करेगी.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में काश्तकारों की चना और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर आगामी एक मई से खरीद की व्यवस्थाएं शुरू की जाएगी. इसके लिए जालोर, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचोर क्षेत्र में 48 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को चिंहित किया गया है. जिसमें समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद की जाएगी.

पढ़ेंः SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

इन ग्राम सेवा सहकारी समितियों में होगी खरीद

जालोर क्षेत्र के काश्तकारों की सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति सायला, सियाणा, चूरा, नारणावास, थलवाड, तिलोडा और मेंगलवा को चिंहित किया गया है. जबकि आहोर क्षेत्र के काश्तकारों की सरसों और चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी पावटा, भाद्राजून, काम्बा, हरजी, सेलडी, जोधा, पादरली, घाणा और मालगढ़ को केवल सरसों हेतु ग्राम से.सह. समिति बाला और निम्बला पर व्यवस्था रहेगी.

पढ़ेंः झालावाड़ के आइसोलेशन वार्ड से Video Viral, युवक ने लगाया डॉक्टर पर आरोप

भीनमाल क्षेत्र में सरसों की खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति चैनपुरा, नरसाणा, भाडवी, दासपां, कावतरा, भिंडावास, रामसीन और थूर में व्यवस्थाएं की जाएगी. इसी प्रकार रानीवाड़ा क्षेत्र के काश्तकारों हेतु सरसों की खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति धानोल, मालवाडा (आर), कूडा, वणधर, मेडा, रतनपुर में की जाएगी.

सांचोर क्षेत्र में सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति सांकड़, गोलासण, दांता, टांपी, चितलवाना, केरिया, वरणवा, ईटादा, आकोली, सरवाना, बिजरोल, अरणाय, खारा, डांगरा, निम्बाऊ और मालवाड़ा (एस) पर व्यवस्थाएं की गई है.

किसानों को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

जिला कलक्टर ने बताया कि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ई-मित्र केन्द्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए उन्होंने कहा कि प्रशासन कोशिश कर रहा है कि जल्द ईमित्रों की दुकानों को खुलवाया जाए. जिससे किसान फसल बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सके. रजिस्ट्रेशन के बाद एक मई से संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में फसल की खरीद शुरू हो जाएगी.

पढ़ेंः SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी आवश्यक

रबी की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद पहले उपखंड स्तर पर कृषि मंडियों में होती थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति में व्यवस्था की गई है, लेकिन ग्राम सेवा सहकारी समिति में फसल बेचने जाते समय कोविड 19 की एडवाईजरी की पालना करना अनिवार्य होगा. इसका उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.