जालोर. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रबी की सीजन में किसानों ने बंपर बुवाई की थी. जिसके बाद अब फसल तैयार हो गई, लेकिन लॉकडाउन के चलते किसान फसल बेच नहीं पा रहे थे. जिसके कारण किसान परेशान थे, लेकिन अब किसानों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने चने और सरसों की फसल की खरीद समर्थन मूल्य पर एक मई से शुरू करेगी.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में काश्तकारों की चना और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर आगामी एक मई से खरीद की व्यवस्थाएं शुरू की जाएगी. इसके लिए जालोर, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचोर क्षेत्र में 48 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को चिंहित किया गया है. जिसमें समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद की जाएगी.
पढ़ेंः SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी
इन ग्राम सेवा सहकारी समितियों में होगी खरीद
जालोर क्षेत्र के काश्तकारों की सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति सायला, सियाणा, चूरा, नारणावास, थलवाड, तिलोडा और मेंगलवा को चिंहित किया गया है. जबकि आहोर क्षेत्र के काश्तकारों की सरसों और चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी पावटा, भाद्राजून, काम्बा, हरजी, सेलडी, जोधा, पादरली, घाणा और मालगढ़ को केवल सरसों हेतु ग्राम से.सह. समिति बाला और निम्बला पर व्यवस्था रहेगी.
पढ़ेंः झालावाड़ के आइसोलेशन वार्ड से Video Viral, युवक ने लगाया डॉक्टर पर आरोप
भीनमाल क्षेत्र में सरसों की खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति चैनपुरा, नरसाणा, भाडवी, दासपां, कावतरा, भिंडावास, रामसीन और थूर में व्यवस्थाएं की जाएगी. इसी प्रकार रानीवाड़ा क्षेत्र के काश्तकारों हेतु सरसों की खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति धानोल, मालवाडा (आर), कूडा, वणधर, मेडा, रतनपुर में की जाएगी.
सांचोर क्षेत्र में सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति सांकड़, गोलासण, दांता, टांपी, चितलवाना, केरिया, वरणवा, ईटादा, आकोली, सरवाना, बिजरोल, अरणाय, खारा, डांगरा, निम्बाऊ और मालवाड़ा (एस) पर व्यवस्थाएं की गई है.
किसानों को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
जिला कलक्टर ने बताया कि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ई-मित्र केन्द्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए उन्होंने कहा कि प्रशासन कोशिश कर रहा है कि जल्द ईमित्रों की दुकानों को खुलवाया जाए. जिससे किसान फसल बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सके. रजिस्ट्रेशन के बाद एक मई से संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में फसल की खरीद शुरू हो जाएगी.
पढ़ेंः SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी
सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी आवश्यक
रबी की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद पहले उपखंड स्तर पर कृषि मंडियों में होती थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति में व्यवस्था की गई है, लेकिन ग्राम सेवा सहकारी समिति में फसल बेचने जाते समय कोविड 19 की एडवाईजरी की पालना करना अनिवार्य होगा. इसका उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.