जालोर. जिले के प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में सुविधाओं का विस्तार कर अब संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिससे मातृ एवं शिशुओं के विकास और कुपोषण से निजात में मदद मिल सकेगी. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में नवाचार के तहत संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके अलावा ग्राम स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा. जिसके माध्यम से गांव की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और जरूरत के हिसाब से समिति द्वारा विकास कार्य करवाया जाएगा.
पढ़ें: कोटा: कोरोना जागरूकता के लिए विशेष रथ रवाना, जानें क्या है खास
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जीएस देवल ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य के प्रत्येक गांव में ग्राम स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति का गठन किया गया है. समिति द्वारा ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य के मुद्दों पर कार्य करने, ग्राम स्तर पर स्वच्छता, मातृ-शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं के विस्तार, स्वास्थ सेवाओं के प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता से संबंधित कार्य किए जाते हैं.
पढ़ें: अब निजी हाथों में होगा जयपुर एयरपोर्ट का संचालन, 50 साल के लिए लीज पर देने की मंजूरी
डाॅ. जीएस देवल ने बताया कि अब जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में नवाचार के तहत जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा. इसके तहत अन्य उपयोगी उपकरण, जिनमें ऊंचाई नापने के लिये फीता, वजन मापने की मशीन, महिलाओं की जांच के लिए टेबल और साइड स्क्रीन उपलब्ध करवाए जाएंगे. इससे अब प्रत्येक ग्राम स्तर पर ही मातृ एवं शिशुओं के विकास और कुपोषण से मुक्ति में सहायता मिलेगी.