भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल उपखंड में अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आबकारी निरीक्षक वृत्त भीनमाल रविंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आबकारी थाना अधिकारी जगदीश विश्नोई सहित आबकारी जाब्ता ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जिसके अंतर्गत रानीवाड़ा के पास दही पुर गांव में एक व्यक्ति के घर में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली. जिस पर उस इलाके में सघन तलाशी की गई और एक व्यक्ति राजूराम के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जब्त की गई. साथ ही आसपास तलाशी लेने पर हथकड़ शराब बनाने के उपकरण सहित अभियुक्त राजूराम को गिरफ्तार कर रानीवाड़ा न्यायालय में पेश किया गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान : अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी, शिक्षण संस्थान और सिनेमा हॉल 31 अक्टूबर तक बंद
पुलिस ने 3 शातिर नकबजनों को किया गिरफ्तार
जयपुर के चाकसू के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में तीन नकबजन गिरफ्तार किए गए हैं. शिवदासपुरा थाना प्रभारी इंद्रराज मरोडिया ने बताया कि पिछले दिनों हुजाराम मीणा के घर चोरी हुई थी. इस प्रकरण में पुलिस ने टीम गठित कर निरीक्षण किया. जिसके बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.