सांचोर (जालोर). जिले के सांचोर और जसवन्तपुरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में शनिवार को सरपंच और पंच के आम चुनाव होंगे. इसके लिए जिला मुख्यालय के शाह गेनाजी पुंजाजी स्टेडियम में अंतिम प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के बाद मतदान करवाने के लिए अधिकारी और कर्मचारी गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना हुए.
पंचायत चुनाव के दौरान नियुक्त अधिकारी और कार्मिक कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एडवाइजरी अनुसार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाएं. इस बात का भी विशेष ध्यान रखे कि मतदान केन्द्र पर बिना मास्क कोई भी प्रवेश ना करे.
पढ़ें- राजस्थान के जालोर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, ये है वजह...
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को स्टेडियम जालोर में आयोजित पंचायतीराज संस्थाओ के आम चुनाव, 2020 के तहत सांचोर और जसवंतपुरा पंचायत समिति में चतुर्थ चरण के लिए नियुक्त सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट, मतदान अधिकारियों और सहायक मतदान अधिकारियों के अंतिम प्रशिक्षण को सम्बोधित करते ये बात कही.
उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्णत पालना सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय पर आवश्यक प्रपत्रों का संधारण करते हुए मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करें. उन्होंने मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र के 200 मीटर परिधि में चुनाव प्रचार पर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार पूर्णतः पाबंदी की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि चुनाव कार्य में नियुक्त कई अधिकारी औऱ कार्मिक पूर्व में भी चुनाव करवा चुके है और अनुभवी भी है, लेकिन इस बार के चुनाव में कोरेाना महामारी के कारण संक्रमण का खतरा होने से जारी एडवाइजरी की पालना करवाया जाना जरूरी है. ऐसे में कार्मिक कोरोना एडवाइजारी की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाते हुए मतदान करवाएं.
पढ़ें- पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार
प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान निर्धारित प्रपत्रों का सावधानीपूर्वक नियम से और समय पर पूर्ति कर मतदान कार्य को पूर्ण करवाएं. प्रशिक्षक जगदीश रामावत ने मतदान अधिकारियों और सहायक मतदान अधिकारियों के मतदान दिवस से पूर्व की जाने वाली प्रक्रिया और मतदान के बाद संधारित प्रपत्र और कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अंतिम प्रशिक्षण के बाद जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट और मतदान दल के काार्मिक आवश्यक सामग्री लेकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए.
इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओऱ से नियुक्त पर्यवेक्षक नखतदान बारहठ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी छगनलाल गोयल, सांचोर उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव, जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी अधिकारी मोहनलाल परिहार, वरिष्ठ व्याख्याता भैराराम चौधरी, प्रशिक्षण मॉनिटरिंग प्रभारी आनन्द सुथार, प्रशिक्षक प्रधानाचार्य रमेशदान राव और मिश्रीलाल गर्ग सहित चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे.