ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: जालोर में कांग्रेस और भीनमाल में भाजपा को झटका, 1 बीजेपी व 2 Congress के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित - Bhinmal Municipality

जालोर नगर परिषद और भीनमाल नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे निकाय चुनावों में भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही झटके लगे हैं. जहां गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने से पहले भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गई. वहीं शुक्रवार को भीनमाल में भाजपा के दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

नाम वापसी के बाद भाजपा से 1 और कांग्रेस से 2 निर्विरोध निर्वाचित
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 5:40 PM IST

जालोर. जिले में होने वाले निकाय चुनाव की तस्वीर नामांकन वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार तक साफ हो गई हैं. जिससे अब जालोर नगर परिषद के 39 वार्डों में 148 उम्मीदवार और भीनमाल नगर पालिका क्षेत्र के 38 वार्डों में 138 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनके बीच अब कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं नामांकन वापसी में जालोर नगर परिषद में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रा के नामांकन वापस लेते ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा, जिससे भाजपा की तुलसी देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई.

नाम वापसी के बाद भाजपा से 1 और कांग्रेस से 2 निर्विरोध निर्वाचित

वहीं, शुक्रवार को कांग्रेस ने इसका बदला लेते हुए भीनमाल नगर पालिका क्षेत्र से नामांकन वापसी के अंतिम दिन भीनमाल के वार्ड संख्या 13 से भाजपा प्रत्याशी पिंकीदेवी माली और वार्ड संख्या 31 से भाजपा प्रत्याशी मंगलचंद सेन से समझौता कर नामांकन वापस करवा दिया. जिसके कारण अब वार्ड संख्या 13 से कांग्रेस प्रत्याशी इकबाल खां और 31 से कांग्रेस प्रत्याशी मुस्ताक अली का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है.

पढ़ें- निकाय चुनाव: जालोर नगर परिषद के 338 में से 123 आवेदन निरस्त

जालोर में 19 तो भीनमाल में 43 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन वापस

तय तिथि के अनुसार नामांकन वापसी का अंतिम दिन शुक्रवार को मुकर्रर किया गया था. ऐसे में शुक्रवार को जालोर नगर परिषद से 19 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. जिसमें सभी उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी हैं. वहीं भीनमाल नगर पालिका से अंतिम दिन 43 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए जिसमें दो प्रत्याशी भाजपा के है. ऐसे में इन दोनों जगह विपक्ष उम्मीदवार नहीं होने के कारण इन दोनों वार्डों में कांग्रेस के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गए.

जालोर नगर परिषद

जालोर नगर परिषद में अब 40 में से 39 वार्डों में ही चुनाव होंगे, क्योंकि वार्ड संख्या 27 से कांग्रेस प्रत्याशी ने गुरुवार को अपना नाम वापस ले लिया था. जिससे यहां भाजपा की तुलसी देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई. इसी तरह वार्ड संख्या 17 से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल पंडत का नामांकन खारिज होने से वे चुनाव मैदान से बाहर हो गए है. जबकि वार्ड संख्या 37 से कांग्रेस ने रतन गहलोत को टिकट दिया. लेकिन गहलोत ने कांग्रेस पार्टी से नहीं बल्कि निर्दलीय के रूप में नामांकन पेश किया था. जिससे वहां पर भी कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ पाएगी. इसी तरह वार्ड संख्या 4 से भाजपा ने सुशीला को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन सुशीला का नामांकन खारिज हो गया था. ऐसे में वार्ड संख्या 4 से भी भाजपा चुनाव नहीं लड़ पाएगी.

जालोर. जिले में होने वाले निकाय चुनाव की तस्वीर नामांकन वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार तक साफ हो गई हैं. जिससे अब जालोर नगर परिषद के 39 वार्डों में 148 उम्मीदवार और भीनमाल नगर पालिका क्षेत्र के 38 वार्डों में 138 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनके बीच अब कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं नामांकन वापसी में जालोर नगर परिषद में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रा के नामांकन वापस लेते ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा, जिससे भाजपा की तुलसी देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई.

नाम वापसी के बाद भाजपा से 1 और कांग्रेस से 2 निर्विरोध निर्वाचित

वहीं, शुक्रवार को कांग्रेस ने इसका बदला लेते हुए भीनमाल नगर पालिका क्षेत्र से नामांकन वापसी के अंतिम दिन भीनमाल के वार्ड संख्या 13 से भाजपा प्रत्याशी पिंकीदेवी माली और वार्ड संख्या 31 से भाजपा प्रत्याशी मंगलचंद सेन से समझौता कर नामांकन वापस करवा दिया. जिसके कारण अब वार्ड संख्या 13 से कांग्रेस प्रत्याशी इकबाल खां और 31 से कांग्रेस प्रत्याशी मुस्ताक अली का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है.

पढ़ें- निकाय चुनाव: जालोर नगर परिषद के 338 में से 123 आवेदन निरस्त

जालोर में 19 तो भीनमाल में 43 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन वापस

तय तिथि के अनुसार नामांकन वापसी का अंतिम दिन शुक्रवार को मुकर्रर किया गया था. ऐसे में शुक्रवार को जालोर नगर परिषद से 19 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. जिसमें सभी उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी हैं. वहीं भीनमाल नगर पालिका से अंतिम दिन 43 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए जिसमें दो प्रत्याशी भाजपा के है. ऐसे में इन दोनों जगह विपक्ष उम्मीदवार नहीं होने के कारण इन दोनों वार्डों में कांग्रेस के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गए.

जालोर नगर परिषद

जालोर नगर परिषद में अब 40 में से 39 वार्डों में ही चुनाव होंगे, क्योंकि वार्ड संख्या 27 से कांग्रेस प्रत्याशी ने गुरुवार को अपना नाम वापस ले लिया था. जिससे यहां भाजपा की तुलसी देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई. इसी तरह वार्ड संख्या 17 से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल पंडत का नामांकन खारिज होने से वे चुनाव मैदान से बाहर हो गए है. जबकि वार्ड संख्या 37 से कांग्रेस ने रतन गहलोत को टिकट दिया. लेकिन गहलोत ने कांग्रेस पार्टी से नहीं बल्कि निर्दलीय के रूप में नामांकन पेश किया था. जिससे वहां पर भी कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ पाएगी. इसी तरह वार्ड संख्या 4 से भाजपा ने सुशीला को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन सुशीला का नामांकन खारिज हो गया था. ऐसे में वार्ड संख्या 4 से भी भाजपा चुनाव नहीं लड़ पाएगी.

Intro:जालोर नगर परिषद व भीनमाल नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे निकाय चुनावों में भाजपा व कांग्रेस दोनो को झटके लगे। पहले गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने से भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गई तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की, लेकिन शुक्रवार को भीनमाल में भाजपा के दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी खुशी जाहिर कर जालोर में एक सीट गवाने का बदला ले लिया।


Body:नामांकन वापसी के बाद निकाय चुनाव की तस्वीर पूरी साफ, जालोर में कांग्रेस व भीनमाल में भाजपा को झटका, 1 भाजपा व दो कांग्रेस के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित
जालोर
जिले में होने वाले निकाय चुनाव की तस्वीर नामांकन वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार देर रात को साफ हो गई हैं। अब जालोर नगर परिषद के 39 वार्डों में 148 उम्मीदवार व भीनमाल नगर पालिका क्षेत्र के 38 वार्डों में 138 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके बीच ही कड़ा मुकाबला होगा। वहीं नामांकन वापसी में जालोर नगर परिषद में गुरुवार को कांग्रेस को झटका लगा और कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रा ने नामांकन वापस ले लिया। जिसके कारण भाजपा की तुलसी देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई, लेकिन शुक्रवार को कांग्रेस ने इसका बदला लेते हुए भीनमाल नगर पालिका क्षेत्र से नामांकन वापसी के अंतिम दिन भीनमाल के वार्ड संख्या 13 से भाजपा प्रत्याशी पिंकीदेवी माली व वार्ड संख्या 31 से भाजपा प्रत्याशी मंगलचंद सेन से समझौता करवाकर नामांकन वापस खिंचवा दिए। जिसके कारण अब वार्ड संख्या 13 से कांग्रेस प्रत्याशी इकबाल खां व 31 से कांग्रेस प्रत्याशी मुस्ताक अली का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया।
जालोर में 19 तो भीनमाल में 43 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन लिए वापस
नामांकन वापसी का अंतिम दिन शुक्रवार मुकर्रर किया हुआ था। ऐसे में शुक्रवार को जालोर नगर परिषद से 19 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं। जिसमें सभी उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी हैं। वहीं भीनमाल नगर पालिका से अंतिम दिन 43 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन वापस लिए, जिसमें दो प्रत्याशी भाजपा के है। ऐसे में इन दोनों जगह सामने उम्मीदवार नहीं होने के कारण इन दोनों वार्डों में कांग्रेस के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
जालोर नगर परिषद
जालोर नगर परिषद में अब 40 में से 39 वार्डों में ही चुनाव होंगे, क्योंकि वार्ड संख्या 27 से कांग्रेस प्रत्याशी ने गुरुवार को अपना नाम वापस ले लिया था। यहां से अब भाजपा की तुलसी देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई। इसी तरह वार्ड संख्या 17 से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल पंडत का नामांकन खारिज होने से वे चुनाव मैदान से बाहर हो गए हैं, जबकि वार्ड संख्या 37 से कांग्रेस ने रतन गहलोत को टिकट दिया, लेकिन गहलोत ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन नहीं भरकर निर्दलीय के रूप में नामांकन पेश किया था, जिससे वहां पर भी कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ पाएगी। इसी तरह वार्ड संख्या 4 से भाजपा ने सुशीला को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन सुशीला का नामांकन खारिज हो गया था। ऐसे में वार्ड संख्या 4 से भी भाजपा भी चुनाव नहीं लड़ पाएगी। जालोर के रिटर्निंग अधिकारी चंपालाल जीनगर के अनुसार नगर परिषद के चुनावों में नामांकन वापसी के अंतिम दिन वार्ड संख्या 2 में कविता कुमारी, 6 में मुकेश, 11 में मनीषा बानू, 15 में यशवंत मेवाड़ा व भरत कुमार, 18 में अरविंद कुमार व गजेन्द्र प्रकाश, 19 में पंकज भारती, 20 में ज्योति, 22 में चन्दा, 23 में सुरेश कुमार व विरमाराम, 25 में डूंगाराम, 26 में बगदाराम, 31 में प्रकाश कुमार परमार, 32 में शिवलाल व अशोक, 36 में मुकेश कुमार गहलोत तथा 38 में ललित कुमार ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए।
भीनमाल नगर पालिका
भीनमाल नगर पालिका के चुनाव में नामांकन वापस के लेने के अंतिम दिन 43 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं। रिटर्निंग अधिकारी अवधेश मीणा के अनुसार वार्ड संख्या 3 से सुजाराम, विनोद कुमार, रविन्द्र कुमार, 4 से महेंद्र कुमार, प्रभादेवी, 5 से उषादेवी, 7 से महावीर परमार, मांगीलाल, 8 से मीरादेवी, डिंपल, 9 से बाबूलाल, विक्रमसिंह, 10 से दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, 11 से महादेव, 12 हीरादेवी, उषादेवी, अरूणादेवी, ममता, 13 से महेशाराम, महेंद्र कुमार, पिंकी, ओमप्रकाश, 15 से पृथ्वीराज, 17 करणसिंह, हरिसिंह, लियाकत अली, 19 से हेमलता, हेमलता व्यास, 21 से मुकेश कुमार, 22 से श्रवण कुमार, अर्जुनसिंह, गिरधारीलाल, 24 से चेतन कुमार, 25 से कमलादेवी, 26 से कृष्ण कुमार राजपुरोहित, 30 से जोशनाकुमार, सुकीदेवी, 31 से मुकेश कुमार, मंगलचंद, हंजाबानू, 36 से मुकेश कुमार, 39 दीनाराम ने अपने नामांकन वापस लिए। इसमें वार्ड संख्या 13 व 31 में भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशी भी शामिल है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.