रानीवाड़ा(जालोर). जिले के रानीवाड़ा के निकट भाटवास गांव में पिछले दिनों एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी. जिसके बाद मृतक महिला के पिता ने उसके पति पर दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया था, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके बाद बुधवार को राजपूत समाज ने रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.
ज्ञापन में बताया गया है कि मृतक महिला के पिता जाखड़ी निवासी कुप सिंह की ओर से पिछले दिनों लिखित रिपोर्ट रानीवाड़ा पुलिस थाने में पेश कर बताया कि उसकी बेटी को उसका पति दहेज के लिए हमेशा परेशान करता रहता था. साथ ही दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग भी करता था.
जिसके बाद उससे मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. वहीं ज्ञापन में बताया कि रानीवाड़ा पुलिस ने आरोपी तनवीर सिंह के विरुद्ध दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज भी किया था. लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे.
पढ़ें: जैसलमेर: खेत में काम कर रहे मां-बेटे पर जानलेवा हमला
जालोर: नकदी और जेवरात उड़ा ले गए चोर
शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बुधवार को एमपी रोड पर चोरों ने एक मकान का ताला तोड़ कर कैश और जेवरात चोरी कर लिए. परिवार के लोग 2 दिन पहले अपने गांव चले गए थे. ऐसे में चोरों ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया. चोर घर के मैन गेट तोड़कर अंदर घुसे और 25 हजार रुपए कैश, आधा किलो चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. आस-पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.