जालोर. जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. ऑक्सीजन की किल्लत के कारण कई भामाशाह आगे आ रहे हैं. वे जिला प्रशासन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दे रहे हैं.
जिला कलेक्टर नम्रता ने बताया कि जिले के सेडिया निवासी मोहन विश्नोई और खिरोडी हाल चैन्नई में व्यवसायरत सुनील पुरोहित की ओर से जिला प्रशासन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेंट की गई हैं. भामाशाह मोहन कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस विपरीत समय में एक दूसरे का सहयोग करना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.
पढ़ें- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद के संबंध में केंद्र सरकार पेश करे शपथ पत्र: हाईकोर्ट
उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में कोविड पॉजिटिव मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेंट की गई हैं.
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इस सहयोग के लिए भामाशाह मोहन विश्नोई और सुनील पुरोहित का आभार जताया और उन्होंने जिले के अन्य भामाशाहों और जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे भी कोरोना के विरूद्ध इस वैश्विक लडाई में आमजन के हित के लिए जरूर आगे आएं और सहयोग दें. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु उपस्थित थे.