ETV Bharat / state

जालोर में चिकित्सकों से दुर्व्यवहार का मामला...उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग - Jalore misbehaving doctors

जालोर के भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री की वीसी में डीएसपी और ईओ ने चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार किया था. जिसके संबंध में जिले के चिकित्सकों ने चितलवाना उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

ईटीवी भारत खबर,  Jalore news
चिकित्सकों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : May 16, 2020, 12:25 PM IST

सांचौर (जालोर). कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ देश एक जंग लड़ रहा है. इसमें सबसे अहम किरदार निभा रहे हैं. हजारों डॉक्टर, जो दिन-रात अस्पताल में काम कर लोगों की जान बचा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर चिकित्सकों के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने रही है. ऐसी ही एक घटना जालोर के भीनमाल में हुई. जिसको लेकर चिकित्सकों में अपना रोष व्याप्त है.

उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

दरअसल भीनमाल पंचायत समिति के वीसी हॉल में मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पहुंचे चिकित्सकों के साथ डीएसपी और ईओ ने बदसलूकी की थी. जिसके बाद चिकित्सकों ने चितलवाना उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ेंः जालोर: CM की VC में चिकित्साकर्मियों के साथ पुलिस और नगरपालिका के अधिकारी ने की बदसलूकी

डीएसपी और ईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ज्ञापन में बताया कि बुधवार को एसीएस स्वास्थ्य के निर्देश पर पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग में पुलिस उप अधीक्षक और ईओ पहुंचे. जहां उन्होंने चिकित्सकों के साथ बदसलूकी की. अधिकारियों के इस रवैये पर वीसी में मौजूद उपखण्ड अधिकारी भी कुछ नहीं बोले. जिसके बाद चिकित्सकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया. साथ ही डीएसपी और ईओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

सांचौर (जालोर). कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ देश एक जंग लड़ रहा है. इसमें सबसे अहम किरदार निभा रहे हैं. हजारों डॉक्टर, जो दिन-रात अस्पताल में काम कर लोगों की जान बचा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर चिकित्सकों के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने रही है. ऐसी ही एक घटना जालोर के भीनमाल में हुई. जिसको लेकर चिकित्सकों में अपना रोष व्याप्त है.

उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

दरअसल भीनमाल पंचायत समिति के वीसी हॉल में मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पहुंचे चिकित्सकों के साथ डीएसपी और ईओ ने बदसलूकी की थी. जिसके बाद चिकित्सकों ने चितलवाना उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ेंः जालोर: CM की VC में चिकित्साकर्मियों के साथ पुलिस और नगरपालिका के अधिकारी ने की बदसलूकी

डीएसपी और ईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ज्ञापन में बताया कि बुधवार को एसीएस स्वास्थ्य के निर्देश पर पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग में पुलिस उप अधीक्षक और ईओ पहुंचे. जहां उन्होंने चिकित्सकों के साथ बदसलूकी की. अधिकारियों के इस रवैये पर वीसी में मौजूद उपखण्ड अधिकारी भी कुछ नहीं बोले. जिसके बाद चिकित्सकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया. साथ ही डीएसपी और ईओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.