ETV Bharat / state

जालोर: घाणा के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत खराब, दवाएं और डॉक्टर न मिलने से लोग परेशान - राजस्थान न्यूज

जालोर के आहोर उपखंड क्षेत्र में घाणा गांव के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत खराब हुई पड़ी है. दवाएं और डॉक्टर न मिलने से मरीज परेशान हैं. आसपास के गांवों से इलाज के लिए आ रहे लोगों भटककर वापस जाना पड़ रहा है.

jalore aahore news rajasthan news
घाना के स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नहीं हैं दवाएं और डॉक्टर
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 8:52 PM IST

आहोर (जालोर). उपखंड क्षेत्र के घाणा गांव के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल है. परिसर में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को पूरी दवाएं नहीं मिल रही हैं. साथ ही अस्पताल में डॉक्टरों की भी भारी कमी है. जिसकी वजह से इलाके के लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लेकिन जिला प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

jalore aahore news rajasthan news
घाना के स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नहीं हैं दवाएं और डॉक्टर

भले ही सरकार की तरफ से मरीजों को मुफ्त दवा उपलब्ध कराने के लाख दावे किए जाएं. लेकिन जमीनी स्तर जिला प्रशासन के अधिकारी इन दावों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हालात ये हैं कि, घाणा गांव के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का सही ढंग से रख रखाव भी नहीं हो रहा है. ऐसे में अब ग्रामिणों ने अब फैसला किया है कि वो, सोमवार को बड़ी संख्या में स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर देखरेख करेंगे और आगे की कारवाई के लिए रणनीति तैयार करके जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे.

ये भी पढ़ेंः जालोरः मूसलाधार बारिश चलते गिरा गरीब का कच्चा मकान

घाणा के सरपंच कानाराम ने बताया कि, ये स्वास्थ्य केंद्र पीपी मोड पर संचालित हो रहा है, जिसके कारण सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही हैं. हमने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत करवाया है. उनको बताया है कि, स्वास्थ्य केंद्र पर दवा उपलब्ध नहीं होने की वजह से मरीज काफी परेशान हो रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

आहोर (जालोर). उपखंड क्षेत्र के घाणा गांव के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल है. परिसर में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को पूरी दवाएं नहीं मिल रही हैं. साथ ही अस्पताल में डॉक्टरों की भी भारी कमी है. जिसकी वजह से इलाके के लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लेकिन जिला प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

jalore aahore news rajasthan news
घाना के स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नहीं हैं दवाएं और डॉक्टर

भले ही सरकार की तरफ से मरीजों को मुफ्त दवा उपलब्ध कराने के लाख दावे किए जाएं. लेकिन जमीनी स्तर जिला प्रशासन के अधिकारी इन दावों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हालात ये हैं कि, घाणा गांव के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का सही ढंग से रख रखाव भी नहीं हो रहा है. ऐसे में अब ग्रामिणों ने अब फैसला किया है कि वो, सोमवार को बड़ी संख्या में स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर देखरेख करेंगे और आगे की कारवाई के लिए रणनीति तैयार करके जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे.

ये भी पढ़ेंः जालोरः मूसलाधार बारिश चलते गिरा गरीब का कच्चा मकान

घाणा के सरपंच कानाराम ने बताया कि, ये स्वास्थ्य केंद्र पीपी मोड पर संचालित हो रहा है, जिसके कारण सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही हैं. हमने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत करवाया है. उनको बताया है कि, स्वास्थ्य केंद्र पर दवा उपलब्ध नहीं होने की वजह से मरीज काफी परेशान हो रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.