जालोर. जिले के नजदीक महेशपुरा गांव में 16 जनवरी की रात को जैन यात्रियों से भरी बस रास्ता भटक कर पहुंची थी. वापस मोड़ते समय हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से बस में करंट प्रवाहित हो गया. उसके बाद बस में आग लग गई. जिससे बस में सवार 6 लोगों की जलने से मौत हो गई थी.
इस मामले में राज्य सरकार की ओर से संभागीय आयुक्त को जांच करने के आदेश दिए थे. जिसके चलते मंगलवार को जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने जालोर के निकटवर्ती महेशपुरा गांव पहुंचकर घटनास्थल महेशपुरा का अवलोकन कर प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणजनों और संबंधित अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली. संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने घटना स्थल का जायजा लेकर घटना के प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
पढ़ें- खुलासा: शादी के बाद दूल्हे को लूटकर गायब हो जाती दुल्हन, मां-बेटे चला रहे थे गैंग
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने संभागीय आयुक्त को घटना की वस्तुस्थिति के बारे में अवगत करवाया. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित भी उपस्थित रहे. संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में महेशपुरा ग्राम में घटित घटना के प्रत्यक्षदर्शियों, स्थानीय ग्रामीणजनों, विद्युत, चिकित्सा, पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित पटवारी, ग्रामसेवक सहित अन्य कार्मिकों से भी घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए बयान लिए.
इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एडीएम छगनलाल गोयल, एडिशनल एसपी सत्येन्द्र पाल सिंह, प्रशिक्षु आई.ए.एस. गिरधर, उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, उप पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह चारण सहित विभागाय अधिकारी, कर्मचारी व घटना के प्रत्यक्षदर्शी मौजूद रहे.