ETV Bharat / state

जालोर में जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक, कोविड-19 को कंट्रोल करने के लिए हुआ मंथन

जालोर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रतिदिन 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 को लेकर बिगड़ती स्थिति पर कंट्रोल को लेकर सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिलेभर के अस्पतालों में मौजूद सुविधाओं की जानकारी लेते हुए बेहतर करने के निर्देश दिए गए.

meeting held in Jalore
जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 9:34 PM IST

जालोर. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में डीओआईटी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें कोविड-19 को लेकर बिगड़ती स्थिति पर कंट्रोल करने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाते हुए सरकारी योजनाओं का फायदा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए.

कलेक्टर ने कहा कि मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखें और महामारी के इस दौरे में मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरि रखें. साथ ही उन्होंने महामारी के इस दौर में कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करते रहे और मरीजों को हो रही असुविधाओं को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान करना सुनिश्चित करें.

पढ़ें: जालोर: JM कोर्ट रानीवाड़ा के कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत, जोधपुर का था निवासी

कलेक्टर वृष्णि ने उपखण्ड अधिकारियों और विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना करवाएं. साथ ही शादी-विवाह में जो लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. उनके खिलाफ जरूरी कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन और सैंपलिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन और सैंपलिंग के निर्देश दिए.

उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकाधिक लोगों का पंजीयन करवाने की बात कही. साथ कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, मौसमी बीमारी, एण्टीलार्वा-एक्टिविटी, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, राजश्री योजना, परिवार कल्याण योजना, टीबी प्रोग्राम, सिलिकोसिस आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल सहित संबंधित अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे.

जालोर. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में डीओआईटी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें कोविड-19 को लेकर बिगड़ती स्थिति पर कंट्रोल करने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाते हुए सरकारी योजनाओं का फायदा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए.

कलेक्टर ने कहा कि मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखें और महामारी के इस दौरे में मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरि रखें. साथ ही उन्होंने महामारी के इस दौर में कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करते रहे और मरीजों को हो रही असुविधाओं को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान करना सुनिश्चित करें.

पढ़ें: जालोर: JM कोर्ट रानीवाड़ा के कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत, जोधपुर का था निवासी

कलेक्टर वृष्णि ने उपखण्ड अधिकारियों और विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना करवाएं. साथ ही शादी-विवाह में जो लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. उनके खिलाफ जरूरी कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन और सैंपलिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन और सैंपलिंग के निर्देश दिए.

उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकाधिक लोगों का पंजीयन करवाने की बात कही. साथ कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, मौसमी बीमारी, एण्टीलार्वा-एक्टिविटी, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, राजश्री योजना, परिवार कल्याण योजना, टीबी प्रोग्राम, सिलिकोसिस आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल सहित संबंधित अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.