रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थानी प्रवासियों की घर वापसी को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. जिसको लेकर रविवार को जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक और रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी ने बड़गांव क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाहर से आने वाले प्रवासियों के मार्ग में पड़ने वाली विभिन्न चैक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने, प्रवासियों के संबंध में पूरी जानकारी दर्ज करने जैसे कि वे किस वाहन से आए हैं उसका नम्बर, पहले क्वॉरेंटाइन में रहे हैं या नहीं, स्क्रीनिंग आदि अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश दिये.
वहीं, जिला कलेक्टर ने गुजरात से वाहनों से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच करने के लिए किए गए प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्हें गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न रूट चार्ट का अवलोकन भी किया गया. ठहराने हेतु पर्याप्त टेन्ट, भोजन-पानी आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए.
पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाएं माकूल बनाये रखने और आने वाले व्यक्तियों पर पूरी निगरानी रखने के साथ-साथ ही लॉकडाउन के नियमों की पालना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए.
रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी ने जालोर जिले में कोरोना संक्रमण बचाव प्रबन्धन के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए भविष्य में इसके प्रति और अधिक संजीदगी से निगरानी रखने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जिले में जन-जन के सहयोग और जिला प्रशासन की सतर्कता और प्रबंधन के फलस्वरूप ये जिला अब तक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित है. इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, विकास अधिकारी राजकुमार सहित कई सरकारी कार्मिक उपस्थित थे.