ETV Bharat / state

जालोर : कोरोना विशेष जागरूकता अभियान के पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन - District Collector Himanshu Gupta

जालोर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. जिला कलेक्टर ने कहा कि त्यौहार, शादियां, सर्दियों के मौसम और प्रदूषण के कारण संक्रमण और अधिक तेजी से बढ़ सकता है. ऐसे में सावधानी और सजगता ही बचाव का एकमात्र साधन है.

Corona Special Awareness Campaign, Jalore news
जालोर में पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 10:25 PM IST

जालोर: जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बचाव के लिए मंगलवार को विशेष अभियान चराया गया. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने राज्य सरकार की ओर से चलाये जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर का विमोचन किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार त्यौहार, शादियां और सर्दियों के मौसम और प्रदूषण के कारण संक्रमण और अधिक तेजी से बढ़ सकता है. ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेश में विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित कोरोना जागरूकता प्रचार-प्रसार सामग्री से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही त्यौहारी सीजन और सर्दियों में संक्रमण के अधिक खतरे को मध्यनजर रखते हुए सावधानी एवं सजगता बरतने का आग्रह किया.

पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: राजस्व मंडल में 26 नवंबर तक स्थगित रहेगा न्यायिक कार्य

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना से बचाव एवं जागरूकता के विशेष अभियान के तहत सनबोर्ड, सनपैक, फलेैक्स बैनर, पोस्टर एवं स्टीकर बनाये गए है, जो शहर के प्रमुख जगहों पर लगाये जायेंगे. साथ ही विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता के तहत डिजिटल वाॅल पेंटिंग भी करवाई जाएगी.

जालोर: जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बचाव के लिए मंगलवार को विशेष अभियान चराया गया. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने राज्य सरकार की ओर से चलाये जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर का विमोचन किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार त्यौहार, शादियां और सर्दियों के मौसम और प्रदूषण के कारण संक्रमण और अधिक तेजी से बढ़ सकता है. ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेश में विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित कोरोना जागरूकता प्रचार-प्रसार सामग्री से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही त्यौहारी सीजन और सर्दियों में संक्रमण के अधिक खतरे को मध्यनजर रखते हुए सावधानी एवं सजगता बरतने का आग्रह किया.

पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: राजस्व मंडल में 26 नवंबर तक स्थगित रहेगा न्यायिक कार्य

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना से बचाव एवं जागरूकता के विशेष अभियान के तहत सनबोर्ड, सनपैक, फलेैक्स बैनर, पोस्टर एवं स्टीकर बनाये गए है, जो शहर के प्रमुख जगहों पर लगाये जायेंगे. साथ ही विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता के तहत डिजिटल वाॅल पेंटिंग भी करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.