ETV Bharat / state

कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर प्रभावी कार्य योजना पूर्व में ही तैयार कर लें : हिमांशु गुप्ता - जालोर की ताजा हिंदी खबरें

गुरुवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आगामी दिनों में कोविड 19 की संभावित आने वाली वैक्सीन के जिले में समग्र प्रबन्धन यथा भण्डारण के लिए स्थान का चयन, भण्डारण, परिवहन, कोल्ड चैन मेन्टीनेन्स, वैक्सीनेटर का चयन, प्रशिक्षण और वितरण के लिए विस्तृत प्रभावी कार्य योजना पूर्व में ही तैयार करने के निर्देश दिए.

rajasthan latest hindi news, जालोर की ताजा हिंदी खबरें
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कोरोना को लेकर की बैठक
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:58 PM IST

जालोर. कोविड 19 वैक्सीन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यबल डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की कोविड 19 टीकाकरण पूर्व तैयारियों की बैठक जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में गुरुवार को आयोजित की गई. जिसमें जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आगामी दिनों में कोविड 19 की संभावित आने वाली वैक्सीन के जिले में समग्र प्रबन्धन यथा भण्डारण के लिए स्थान का चयन, भण्डारण, परिवहन, कोल्ड चैन मेन्टीनेन्स, वैक्सीनेटर का चयन, प्रशिक्षण औऱ वितरण के लिए विस्तृत प्रभावी कार्य योजना पूर्व में ही तैयार करने के निर्देश दिए.

उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने बैठक में प्रथम चरण के तहत राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिन्हें वैक्सीन लगाया जाना है. उनसे सम्बंधित सूचनाएं तैयार रखें. साथ ही अन्य चरण में लगाए जाने वाले वैक्सीन के डाटा भी चरणबद्व तरीके से तैयार रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा वैक्सीन लगाने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को तैयार रखे. वैक्सीन प्राप्त होने के बाद कोल्ड स्टोरेज और कोल्ड चैन मेन्टेन करते हुए उसे निर्धारित स्थान तक पहुंचाने और वैक्सीन लगाने तक सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व में ही सभी तैयारियां कर वैक्सीनेटर का चयन और प्रशिक्षण देने की व्यवस्था कर ले.

चिकित्सा विभाग वैक्सीनेशन के लिए अधिकारियों और कार्मिकों की टीम का गठन पूर्व में ही करके रखें. वैक्सीन को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पीएचसी तक पहुंचाने और पीएचसी से टीकाकरण तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारी को वैक्सीन प्राप्त होने के बाद उसे निर्धारित स्थानों तक पहुंचाने के लिए कोल्ड स्टोरेज वाहन की पर्याप्त व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए. विद्युत विभाग के अधिकारी को वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान जिन-जिन स्थानों पर वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. उन स्थानों पर अबाधित विद्युत सप्लाई उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- खबर का असर: जालोर में 14,445 किसानों की बीमा पॉलिसी रिजेक्ट का मामला, कंपनी ने केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा

वहीं, वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित तापमान की आवश्यकता होती है. जिसके लिए उसे कोल्ड स्टोरेज में विशेष तापमान पर रखा जाना आवश्यक है. इस दौरान विद्युत सप्लाई की महत्ती आवश्यकता होती है. ऐसे में किसी भी स्थिति में विद्युत सप्लाई ना रूके ऐसे व्यवस्थाएं पूर्व में ही कर ली जाए. टीकाकरण को लेकर चिकित्सा विभाग हर सप्ताह नियमित रूप में इसके लिए बैठक का आयोजन कर की गई प्रगति से अवगत करवाए.

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सी.एल. गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.एस. देवल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एस.पी. शर्मा, आरसीएचओ डॉ. रमा शंकर भारती, सामान्य चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. रमेश चैहान, चिकित्सक हेमन्त जैन, एनएचएम के प्रभारी चरण सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सी.एस. मीणा, परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

उदयपुर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

देश और प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. लेक सिटी उदयपुर में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कोरोना से निपटने और इससे बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. कलेक्टर देवड़ा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वैक्सीन के प्रबंधन कार्य के लिए गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक लेकर समस्त संबंधित अधिकारियों को योजना बनाकर इस कार्य को अंजाम देने के निर्देश दिए.

पहले चरण में चार श्रेणी के लोगों को लगेगी वैक्सीन-

कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में चार प्रकार श्रेणियों के हायर रिस्क वाले व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके तहत पहले ग्रुप में हेल्थ केयर वर्कर्स, दूसरे ग्रुप में पुलिस, सेना, नगर निकाय कार्मिक सहित विभिन्न अधिकारी-कार्मिक, तीसरे ग्रुप में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग और चौथे ग्रुप में 50 साल से कम आयु के वो लोग जो सहरुग्णता की श्रेणी में आते हैं, उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा. टास्क फोर्स संयोजक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने विभागीय तैयारियों के बारे में जानकारी दी.

जालोर. कोविड 19 वैक्सीन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यबल डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की कोविड 19 टीकाकरण पूर्व तैयारियों की बैठक जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में गुरुवार को आयोजित की गई. जिसमें जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आगामी दिनों में कोविड 19 की संभावित आने वाली वैक्सीन के जिले में समग्र प्रबन्धन यथा भण्डारण के लिए स्थान का चयन, भण्डारण, परिवहन, कोल्ड चैन मेन्टीनेन्स, वैक्सीनेटर का चयन, प्रशिक्षण औऱ वितरण के लिए विस्तृत प्रभावी कार्य योजना पूर्व में ही तैयार करने के निर्देश दिए.

उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने बैठक में प्रथम चरण के तहत राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिन्हें वैक्सीन लगाया जाना है. उनसे सम्बंधित सूचनाएं तैयार रखें. साथ ही अन्य चरण में लगाए जाने वाले वैक्सीन के डाटा भी चरणबद्व तरीके से तैयार रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा वैक्सीन लगाने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को तैयार रखे. वैक्सीन प्राप्त होने के बाद कोल्ड स्टोरेज और कोल्ड चैन मेन्टेन करते हुए उसे निर्धारित स्थान तक पहुंचाने और वैक्सीन लगाने तक सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व में ही सभी तैयारियां कर वैक्सीनेटर का चयन और प्रशिक्षण देने की व्यवस्था कर ले.

चिकित्सा विभाग वैक्सीनेशन के लिए अधिकारियों और कार्मिकों की टीम का गठन पूर्व में ही करके रखें. वैक्सीन को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पीएचसी तक पहुंचाने और पीएचसी से टीकाकरण तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारी को वैक्सीन प्राप्त होने के बाद उसे निर्धारित स्थानों तक पहुंचाने के लिए कोल्ड स्टोरेज वाहन की पर्याप्त व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए. विद्युत विभाग के अधिकारी को वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान जिन-जिन स्थानों पर वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. उन स्थानों पर अबाधित विद्युत सप्लाई उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- खबर का असर: जालोर में 14,445 किसानों की बीमा पॉलिसी रिजेक्ट का मामला, कंपनी ने केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा

वहीं, वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित तापमान की आवश्यकता होती है. जिसके लिए उसे कोल्ड स्टोरेज में विशेष तापमान पर रखा जाना आवश्यक है. इस दौरान विद्युत सप्लाई की महत्ती आवश्यकता होती है. ऐसे में किसी भी स्थिति में विद्युत सप्लाई ना रूके ऐसे व्यवस्थाएं पूर्व में ही कर ली जाए. टीकाकरण को लेकर चिकित्सा विभाग हर सप्ताह नियमित रूप में इसके लिए बैठक का आयोजन कर की गई प्रगति से अवगत करवाए.

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सी.एल. गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.एस. देवल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एस.पी. शर्मा, आरसीएचओ डॉ. रमा शंकर भारती, सामान्य चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. रमेश चैहान, चिकित्सक हेमन्त जैन, एनएचएम के प्रभारी चरण सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सी.एस. मीणा, परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

उदयपुर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

देश और प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. लेक सिटी उदयपुर में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कोरोना से निपटने और इससे बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. कलेक्टर देवड़ा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वैक्सीन के प्रबंधन कार्य के लिए गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक लेकर समस्त संबंधित अधिकारियों को योजना बनाकर इस कार्य को अंजाम देने के निर्देश दिए.

पहले चरण में चार श्रेणी के लोगों को लगेगी वैक्सीन-

कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में चार प्रकार श्रेणियों के हायर रिस्क वाले व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके तहत पहले ग्रुप में हेल्थ केयर वर्कर्स, दूसरे ग्रुप में पुलिस, सेना, नगर निकाय कार्मिक सहित विभिन्न अधिकारी-कार्मिक, तीसरे ग्रुप में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग और चौथे ग्रुप में 50 साल से कम आयु के वो लोग जो सहरुग्णता की श्रेणी में आते हैं, उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा. टास्क फोर्स संयोजक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने विभागीय तैयारियों के बारे में जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.