जालोर. जिले में आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों की सीजन को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने जिले में कानून व्यवस्था व पर शांति बनाए रखने के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट को कार्यपालक और तहसीलदारों को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. वहीं, संपूर्ण जिले में कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट छगनलाल गोयल को नियुक्त किया गया है.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि त्यौहारों को देखते हुए जिले के जालोर, सायला, आहोर, बागोड़ा, भीनमाल, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा, सांचौर और चितलवाना उपखंड के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी को उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यपालक और संबंधित तहसीलदार को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है.
उन्होंने बताया कि उक्त मजिस्ट्रेट्स अपने सम्पूर्ण क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत और राज्य सरकार व अन्य प्राधिकारी की ओर से जारी निर्देशों और एडवाइजरी की पूर्ण पालना के लिए जिम्मेदार होंगे.
पढ़ें: मुख्यमंत्री का वैक्सीन खत्म होने का दावा खोखला, बताएं बाकी वैक्सीन कहां गईः सतीश पूनिया
इसके अलावा आदेश में निर्देश दिए गए कोई भी मजिस्ट्रेट त्यौहार के दिन अपना कार्यक्षेत्र नहीं छोड़ेंगे और अवकाश पर नहीं जाएंगे. वे अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर लोक-शांति और कानून व्यवस्था संबंधी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करेंगे.