जालोर. जिले में पिछले कई सालों से जिला परिषद के माध्यम से लगे तृतीय श्रेणी के शिक्षकों को स्थाई नहीं किया गया था. ऐसे में अब उन 771 शिक्षकों को जिला प्रशासन ने दीपावली का तोहफा देते हुए जिला परिषद की स्थापना समिति की बैठक में 771 तृतीय श्रेणी शिक्षकों का परिवीक्षाकाल समाप्त होने पर उनके स्थाईकरण के लिए अनुमोदन किया गया.
जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित स्थापना समिति की बैठक में 771 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थाईकरण का अनुमोदन के उपरांत संबंधित पीईईओ द्वारा इनका नियमितीकरण किया जायेगा. जिससे इनको निर्धारित ग्रेड-पे अनुसार वेतन मिल पायेगा.
पढ़ेंः बीते 3 साल से निजी स्कूल RTE के तहत बच्चों को नहीं दे रहा एडमिशन, मान्यता हो सकती है रद्द
उन्होंने बताया कि अब जिले में स्थाईकरण के लिए शिक्षक शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई पत्रावली की आवश्यकता नहीं रहेगी. इस दौरान बैठक में जालोर उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर और अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी नरेंद्र परमार उपस्थित रहे.