जालोर. सांचौर थाना क्षेत्र के सीधेश्वर के एक युवक का दो महीने पहले शव नर्मदा नहर के मुख्य कैनाल में मिला था. जिसको लेकर मृतक युवक के परिजनों ने सांचौर थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन दो महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद कार्रवाई नहीं होने के कारण परिजनों ने दर्जी समाज के साथ सांचौर उपखण्ड मुख्यालय पर धरना शुरू किया है. धरने को रविवार को 5 दिन का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली है.
जानकारी के अनुसार सीधेश्वर निवासी कमलेश दर्जी की लाश नर्मदा नहर में तैरती मिली थी. शव को नहर से बाहर निकालने के बाद उसकी शिनाख्त जगदीश के रूप में हुई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने सांचोर थाने में मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या का नामजद मामला दर्ज करवाया था, लेकिन घटना और मामला दर्ज होने के दो महीने बाद अभी तक पुलिस की ओर से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसके कारण अब परिजनों ने सांचोर एसडीएम आफिस के आगे धरना शुरू किया है.
पढ़ेंः राजस्थान रोडवेज CMD नवीन जैन ने VC के माध्यम से आगार प्रबंधकों से की वार्ता...
धरने के दौरान प्रतिदिन एसपी, कलेक्टर और आईजी को ज्ञापन भी भेजा जा रहा है. जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया कि सांचौर थाने में हत्या का नामजद मामला दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस और जांच अधिकारी हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रहे है. उन्होंने बताया कि हत्या जैसे संगीन मामलों में सांचोर की पुलिस महज कागजी खानापूर्ती करने में लगी हुई है. अगर जल्द इस मामले में हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो भूख हड़ताल शुरू की जाएगी.