ETV Bharat / state

मानवता शर्मसार ! जालोर में सड़क पर मिला नवजात का शव...

जालोर जिले के बेड़िया गांव में रविवार को एक नवजात बालक का शव मिलने से इलाके मेंं सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की. पुलिस को शक है कि महिला का प्रसव नजदीक के किसी अस्पताल में करवाया है और यहां शव को फेंक दिया.

jalore crime news, etv bharat hindi news
नवजात का शव मिलने से सनसनी
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 7:09 PM IST

जालोर. जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के बेड़िया गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. रविवार को एक नवजात का शव सड़क पर लावारिस मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी के बाद सरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

नवजात का शव मिलने से सनसनी

जानकारी के अनुसार रविवार को बेड़िया से खेजड़ियाली की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर अज्ञात लोगों ने शनिवार रात को नवजात बच्चे के शव को सड़क पर फेंक दिया. रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो तमाशबीन लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने सरवाना पुलिस को शव के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

बेड़िया के किसी क्लीनिक में प्रसव होने का संदेह...

जालोर और बाड़मेर जिले की सीमा पर स्थित बेड़िया गांव में मिले नवजात के शव को लेकर जानकारी सामने आ रही है. उससे लग रहा है कि जन्म के कुछ देर बाद ही नवजात को फेंका गया है. ऐसे में पुलिस भी यह मान कर चल रही है कि बेड़िया के किसी क्लीनिक में डिलेवरी हुई है.

पढ़ेंः जयपुर: सुलभ कॉम्प्लेक्स में लावारिस मिली नवजात बच्ची

पहले भी मिल चुके हैं नवजात के शव...

जिले के सरवाना थाना क्षेत्र में पहले भी कई नवजात बच्चों के शव मिल चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक नवजात के शव को फेंकने वाले परिजनों तक नहीं पहुंच पाई है. इस बार भी देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को खोज पाती है या नहीं.

जालोर. जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के बेड़िया गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. रविवार को एक नवजात का शव सड़क पर लावारिस मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी के बाद सरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

नवजात का शव मिलने से सनसनी

जानकारी के अनुसार रविवार को बेड़िया से खेजड़ियाली की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर अज्ञात लोगों ने शनिवार रात को नवजात बच्चे के शव को सड़क पर फेंक दिया. रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो तमाशबीन लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने सरवाना पुलिस को शव के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

बेड़िया के किसी क्लीनिक में प्रसव होने का संदेह...

जालोर और बाड़मेर जिले की सीमा पर स्थित बेड़िया गांव में मिले नवजात के शव को लेकर जानकारी सामने आ रही है. उससे लग रहा है कि जन्म के कुछ देर बाद ही नवजात को फेंका गया है. ऐसे में पुलिस भी यह मान कर चल रही है कि बेड़िया के किसी क्लीनिक में डिलेवरी हुई है.

पढ़ेंः जयपुर: सुलभ कॉम्प्लेक्स में लावारिस मिली नवजात बच्ची

पहले भी मिल चुके हैं नवजात के शव...

जिले के सरवाना थाना क्षेत्र में पहले भी कई नवजात बच्चों के शव मिल चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक नवजात के शव को फेंकने वाले परिजनों तक नहीं पहुंच पाई है. इस बार भी देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को खोज पाती है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.