रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा निकटवर्ती बडगांव कस्बे में एक पागल सूअर ने जमकर उत्पात मचाया. सूअर ने तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से इस मामले को लेकर वन विभाग को जानकारी दी गई.
जिसपर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, इसके बाद टीम और ग्रामीणों की तरफ से सूअर को पकड़ने की कड़ी मशक्कत की गई लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. साथ ही सूअर की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार बडगांव कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बबूल की झाड़ियों में छीप कर बैठा सूअर ने राह चल रही 15 वर्षीय बालिका रंजन पर हमला बोल दिया. जिसके बाद सूअर के चंगुल से छुड़वाने के लिए पिकअप गाड़ी चालक जयन्तीलाल भील पहुंचे तो सूअर ने उसपर भी हमला बोलते हुए उसे घायल कर दिया. जिसपर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और सूअर को भगाया.
पढ़ें: भरतपुर के डीग में मिठाइयों की दुकान पर छापामार कार्रवाई, खाद्य विभाग ने लिए सैंपल
वहीं जब लोगों ने सूअर को दौड़ाया तो वह बबूल की झाडियों में जाकर छिप गया. साथ ही कस्बे वासियों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. जिसपर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने सूअर को पकड़ने की कड़ी मशक्कत की लेकिन पकड़ने में सफलता हासिल नहीं कर पाए. साथ ही सूअर की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.