रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा के निकटवर्ती मालवाड़ा गांव में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन किया गया. यह कार्यक्रम शिव साईं सेवा समिति और जागृत संस्था की ओर से फेश शिल्ड के साथ मास्क पहनाकर किया गया.
समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार खंडेलवाल ने बताया कि समिति की ओर से मानव सेवा के रचनात्मक कार्य और जीवदया के प्रत्येक सेवा कार्य भामाशाहों के सहयोग से लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए सुरक्षा के साथ आयोजित किए गए. साथ ही अभी भी कई सेवा सत्कार के कार्य लगातार जारी हैं. मालवाड़ा कस्बे में विचरण करने वाले गौवंशों के लिए हरा चारा और सूखा चारा परोसना, श्वानों के लिए रोटियां, अति जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार राशन सामग्री, पशु-पक्षियों की विशेष रूप से सेवा के साथ उनका उपचार करने का प्रयास, मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जड़ी-बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक काढ़ा देना जैसे कार्यों में इन कोरोना वारियर्स बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
पढ़ें: पूर्व और वर्तमान शिक्षा मंत्री के बीच TWITTER वॉर...देवनानी बोले- डोटासरा कर रहे शिक्षकों का अपमान
खंडेलवाल के अनुसार वॉरियर्स की हौसला अफजाई भी संस्था समिति और प्रशासन की ओर से लगातार की जा रही है. खंडेलवाल ने बताया कि लॉकडाउन में समिति की ओर से जिले में मानव सेवा के साथ जीवदया के रचनात्मक कार्य अवतरण जारी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान कोरोना वॉरियर्स मोहनलाल मोदी, लक्ष्मण सेन, चम्पालाल मोदी, प्रवीण राव, पारसमल मोदी, लक्ष्मण जोशी, प्रकाश राठौड़, दिनेश सोनी, आकाश सेन, खुशाल सोनी, महेन्द्र सिंह देवडा, संजय मोदी, संदीप गोयल, हितेश मोदी, नीरज सेन, महेन्द्र सोनी, नरेश शर्मा, संस्कार सेन, प्रहलाद तेली, जितेन्द्र जीनगर, लीलाराम मेघवाल, शैतान सिंह, सुरेश पुजारी, जितेंद्र सेन, योगेश खण्डेलवाल, नरेश माहेश्वरी सहित कई सेवाधारी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया.