भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस का संक्रमण अब प्रदेश के कारागारों तक भी पहुंचने लगा है. इसे ध्यान रखते हुए जेलों में बंद कैदियों की भी कोरोना जांच की जा रही है. इसी कड़ी में भीनमाल स्थित उप कारागार के सभी कैदियों के भी जांच के लिए सैंपल लिए गए. सभी कैदियों की कोराना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई.
ये पढ़ें:कोरोना काल के दौरान होटल व्यवसाय में 'नवाचार', संक्रमण रोकने के लिए बनाया App
बता दें कि भीनमाल उप कारागृह में 48 कैदियों के कोरोना वायरस टेस्ट के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डिप्टी जेलर सूरज सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उप कारागृह भीनमाल में सभी कैदियों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस दौरान सभी बंदियों को सोशल डिस्टेंस रखने के लिए प्रेरित किया गया. वहीं, कोरोना सुरक्षा को लेकर बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को जेल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा. कोई आता है तो उसको सैनिटाइज किया जाता है उसके बाद ही प्रवेश दिया जाता है. किसी भी व्यक्ति के जेल में प्रवेश के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. इसक साथ ही जेल में हर रोज सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाता है.
ये पढ़ें: प्रतापगढ़: क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा, 19 मजदूरों को किया गया घरों के लिए रवाना
उप कारागृह में एक स्थान पर अधिक लोग होने के चलते कोरोना फैलने का डर अधिक रहता है. जिसके चलते जेल प्रशासन की ओर से कई तरीके से हिदायत बरती जा रही है. इसके चलते कैदियों को अपने परिजनों से मुलाकात भी ऑनलाइन करवाई जा रही है. सभी की सुरक्षा के लिए जेल में विशेष इंतजाम किए गए है और समय-समय पर मेडिकल टीमें कैदियों की जांच पड़ताल कर रही है.