ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा इलाके में एक और युवक  मिला कोरोना पॉजिटिव, सूरत से लौटा था घर - कोरोना जांच रिपोर्ट

जालोर जिले के रानीवाड़ा तहसील के रोपसी गांव में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक 10 जुलाई को सूरत से घर लौटा था. 108 एंबुलेंस के जरिए कोरोना पॉजिटिव युवक को कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

कोरोना पॉजिटिव युवक, Raniwara Jalore News
जालोर के रानीवाड़ा में मिला कोरोना पॉजिटिव युवक
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 12:30 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 5:47 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा तहसील के रोपसी गांव में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मिला युवक 10 जुलाई को सूरत से घर लौटा था. प्रवासी युवक के घर आने की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया.

पढ़ें: राजस्थान : 65 RAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

सोमवार को युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. 108 एंबुलेंस के जरिए कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया. साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज के परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया है. वहीं, उसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन द्वारा सूची तैयार की जा रही है.

पढ़ें: हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक टली

रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति के निवास स्थान के आस-पास कंटेनमेंट जोन घोषित कर फौरन कार्रवाई की जा रही है. मरीज के संपर्क में आने वालों की स्क्रीनिंग, सैंपलिंग और आगे की कार्रवाई संबंधित बीसीएमओ कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 30,390

राजस्थान में सोमवार को 956 नए कोरोना मरीज सामने आए और 12 घंटों के भीतर 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30,390 हो गई है. साथ ही अब तक प्रदेश में 568 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए 12,44,387 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. अब तक 22,195 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 21,389 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 7,627 एक्टिव केस हैं.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा तहसील के रोपसी गांव में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मिला युवक 10 जुलाई को सूरत से घर लौटा था. प्रवासी युवक के घर आने की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया.

पढ़ें: राजस्थान : 65 RAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

सोमवार को युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. 108 एंबुलेंस के जरिए कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया. साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज के परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया है. वहीं, उसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन द्वारा सूची तैयार की जा रही है.

पढ़ें: हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक टली

रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति के निवास स्थान के आस-पास कंटेनमेंट जोन घोषित कर फौरन कार्रवाई की जा रही है. मरीज के संपर्क में आने वालों की स्क्रीनिंग, सैंपलिंग और आगे की कार्रवाई संबंधित बीसीएमओ कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 30,390

राजस्थान में सोमवार को 956 नए कोरोना मरीज सामने आए और 12 घंटों के भीतर 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30,390 हो गई है. साथ ही अब तक प्रदेश में 568 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए 12,44,387 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. अब तक 22,195 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 21,389 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 7,627 एक्टिव केस हैं.

Last Updated : Jul 21, 2020, 5:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.