जालोर : प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों 19 नए जिलों की घोषणा की थी. सीएम के इस ऐलान के बाद प्रदेश के कई अलग-अलग जगहों से नए जिले बनाने की मांग उठ रही हैं. भीनमाल को जिला का दर्जा नहीं मिलने से स्थानीय कांग्रेस नेता भी नाराज दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि जालौर जिले सांचौर शहर को जिला घोषित किया गया है.
दरअसल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमसिंह राठौड़ के नेतृत्व में भीनमाल से प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की राजधानी जयपुर में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात कर भीनमाल को जिला बनाने की मांग की. इस दौरान सीएम ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर भीनमाल को जिला घोषित करने की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आश्वासन दिया कि रामलुभाया कमेटी के सामने वापस एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. राम लुभाया कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस मौके पर भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता टिकम सिंह राणावत, डॉ. रमेश देवासी, भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य शैतान सिंह भाटी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल बोहरा, दूरसंचार विभाग भारत सरकार के सदस्य सर्जन सिंह राठौड़, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आसु राम देवासी, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष हीरालाल माली, अशोक सिंह ओपावत.
पढ़ें : भीनमाल को जिला बनाने की मांग, युवक ने खून से मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रेडिमेड व्यापार संघ अध्यक्ष श्रवणसिंह राव, शेखर व्यास, भरतसिंह भोजाणी, भरत मेघवाल, एडवोकेट सत्यवान सिंह राजपुरोहित, शैतानसिंह भाटी, पुखराज बगोटी, ललित वणधर,ईश्वर सिंह बालावत, भलसिंह पुनराउ, लाखन सिंह बागोड़ा, गणपत जोशी,सतीश सुंदेशा, महेंद्र घांची, राहुल सेन, महादेवा राम घांची, प्रवीण कुमार, महादेवाराम जुजानी, हरिसिंह अरणु, शभुसिंह कावतरा, विक्रम सिंह ईरानी और चिन्टू सिंह ईरानी समेत कई लोग मौजूद रहे.