सांचौर (जालोर). जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह के बीच फर्जी मतदान को लेकर तीखी बहस हो गई. भाजपा जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि आप एक पुलिस अफसर हो, हम वर्दी और अशोक स्तंभ की शर्म करते हैं, डरते नहीं हैं.
पढ़ें: प्रतापगढ़: पोलिंग बूथ के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
सांचौर नगर पालिका में आज 28 जनवरी चुनाव संपन्न हो चुके हैं. नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 में फर्जी मतदान को लेकर जमकर हंगामा हुआ. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह के बीच तीखी बहस हो गई।. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिह राव ने कहा कि आप एक पुलिस अफसर हो, हम वर्दी और अशोक स्तंभ की शर्म करते हैं, डरते नहीं हैं,
बता दें कि कल बुधवार को फर्जी मतदान होने की आशंका को लेकर जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, नगर पालिका चुनाव प्रभारी पब्बाराम विश्नोई, सह प्रभारी जोगेंद्र सिंह, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी व भाजपा नेता दानाराम चौधरी सहित कई भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जालोर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन भी सौंपा था.