जालोर. जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर लॉकडाउन लागू कर रखा है. ऐसे में बुधवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बागरा और डूडसी गांव का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
जानकारी के अनुसार कलेक्टर गुप्ता ने बुधवार को ग्राम बागरा और डूडसी का औचक दौरा कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. जिला कलक्टर ने ग्राम स्तर पर स्वच्छता का अवलोकन कर ग्राम पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बाहर से आए प्रवासियों के होम आईसोलेशन निगरानी व्यवस्थाओं को और पुख्ता करने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः राजस्थान के किसान ने मरुधरा में उगा दी 'कश्मीरी केसर'
कालाबाजारी पर नजर रखने के निर्देश
लॉकडाउन के मध्य नजर औचक निरीक्षण में गुप्ता ने कार्मिकों को निर्देश दिए कि जिले में लॉकडाउन के दौरान दैनिक जरूरत के सामान की दुकानें खुली रखवाई गई है. ऐसे में कालाबाजारी पर खास कर ध्यान रखा जाए, जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
पढ़ेंः Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें
किसी को होम आइसोलेट नहीं करने के निर्देश
उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अब बाहर से आने वाले व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा चिंहित क्वारेंटाईन सेंटर में ही 28 दिनों के लिए रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में होम आईसोलेशन की स्वीकृति नहीं दी जाएगी. बुधवार को ग्राम बागरा के लिए चिंहित राजकीय मूक बधिर विद्यालय जालोर में 10 व्यक्तियों को क्वारेंटाईन किया गया है.