ETV Bharat / state

जालोर : ऋण माफी में योग्य कृषकों की भूमि रहन मुक्त करने को लेकर कलेक्टर ने दिए ये निर्देश...

जालोर के भूमि विकास बैंक से ऋण लेने वाले किसानों के कर्ज माफी योजना में कर्ज माफ हो चुका है. जिसके नो ड्यूज को लेकर जिले भर के किसान परेशान हो रहे हैं. वहीं, कुछ गांवों में नो ड्यूज के नाम पर वसूली की शिकायत के बाद अब जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि जिन किसानों के कर्ज माफ हुए हैं, उन किसानों की जमीन को रहन मुक्त किया जाए.

Instructions on loan waiver, ऋण माफी को लेकर निर्देश
ऋण माफी को लेकर निर्देश
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:54 PM IST

जालोर. जिले में वर्षों पहले भूमि विकास बैंक से जिन किसानों ने लोन लिया था. उनके लोन कर्ज माफी योजना के अंतर्गत माफ हो चुका है. ऐसे में कुछ किसानों को अब तक नो ड्यूज नहीं मिला है. ऐसे में इन सब की शिकायत के बाद अब जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एक्शन में आए है. उन्होंने प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के ऋणी कृषक, जिनका सम्पूर्ण ऋण सरकार की ऋण माफी योजना 2018 और 2019 में माफ हो चुका है. उन किसानों की भूमि रहन मुक्त करने की कार्रवाई के लिए जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए है.

प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के सचिव नारायण सिंह चारण ने बताया कि जिन किसानों का ऋण माफ हो गया है, उन किसानों को नो डयूज प्रमाण पत्र मय भूमि विवरण संबंधित तहसील को भिजवा दिए गए हैं. तहसील स्तर से हल्का पटवारी के माध्यम से उन किसानों के भूमि में दर्ज रहन को हटाकर किसानों की भूमि को रहन मुक्त किया जाएगा. ऐसे किसानों की सूची बैंक के सूचना पट्ट पर भी चस्पा की गई हैं.

उन्होंने बताया कि बैंक के वे ऋणी किसान जिनकी भूमि 2 हैक्टेयर से कम है और जिन्होंने अपने दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए है या फिर आधार अधिप्रमाणन बैंक में उपस्थित होकर नहीं करवाया है, वे किसान भी अतिशीघ्र बैंक कार्यालय से सम्पर्क कर ऋण माफी का लाभ ले सकते है.

पढ़ेंः Exclusive: भूपेंद्र यादव को RPSC चेयरमैन बनाकर सरकार ने संस्था का कद छोटा किया : राजेंद्र राठौड़

उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या होने या बैंक के किसी वर्तमान या पूर्व कार्मिक द्वारा फील्ड में उक्त योजना के संबंध में किसी भी प्रकार के शुल्क की मांग किए जाने पर बैंक कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02973-222285 या सचिव नारायणसिंह चारण के मोबाइल नं. 9462878273 पर सम्पर्क किसान जानकारी दे सकते है.

जालोर. जिले में वर्षों पहले भूमि विकास बैंक से जिन किसानों ने लोन लिया था. उनके लोन कर्ज माफी योजना के अंतर्गत माफ हो चुका है. ऐसे में कुछ किसानों को अब तक नो ड्यूज नहीं मिला है. ऐसे में इन सब की शिकायत के बाद अब जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एक्शन में आए है. उन्होंने प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के ऋणी कृषक, जिनका सम्पूर्ण ऋण सरकार की ऋण माफी योजना 2018 और 2019 में माफ हो चुका है. उन किसानों की भूमि रहन मुक्त करने की कार्रवाई के लिए जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए है.

प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के सचिव नारायण सिंह चारण ने बताया कि जिन किसानों का ऋण माफ हो गया है, उन किसानों को नो डयूज प्रमाण पत्र मय भूमि विवरण संबंधित तहसील को भिजवा दिए गए हैं. तहसील स्तर से हल्का पटवारी के माध्यम से उन किसानों के भूमि में दर्ज रहन को हटाकर किसानों की भूमि को रहन मुक्त किया जाएगा. ऐसे किसानों की सूची बैंक के सूचना पट्ट पर भी चस्पा की गई हैं.

उन्होंने बताया कि बैंक के वे ऋणी किसान जिनकी भूमि 2 हैक्टेयर से कम है और जिन्होंने अपने दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए है या फिर आधार अधिप्रमाणन बैंक में उपस्थित होकर नहीं करवाया है, वे किसान भी अतिशीघ्र बैंक कार्यालय से सम्पर्क कर ऋण माफी का लाभ ले सकते है.

पढ़ेंः Exclusive: भूपेंद्र यादव को RPSC चेयरमैन बनाकर सरकार ने संस्था का कद छोटा किया : राजेंद्र राठौड़

उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या होने या बैंक के किसी वर्तमान या पूर्व कार्मिक द्वारा फील्ड में उक्त योजना के संबंध में किसी भी प्रकार के शुल्क की मांग किए जाने पर बैंक कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02973-222285 या सचिव नारायणसिंह चारण के मोबाइल नं. 9462878273 पर सम्पर्क किसान जानकारी दे सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.