ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारियां अंतिम चरण पर, कलेक्टर ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

जालोर में आगामी दिनों में होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन को देखते हुए जिलेभर में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जिसके चलते शनिवार को जिला कलेक्टर कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

Jalore Collector inspected,  Corona Vaccination in Jalore
कलेक्टर ने कोरोना सेंटर का निरीक्षण किया
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:50 PM IST

जालोर. जिले में होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिलेभर में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जिसके चलते शनिवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रेवतडा, सुराणा और बागोडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिये.

इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाओं, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की समीक्षा कर लाभान्वितों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. चिकित्सा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं तथा एमसीएनएच के तहत टीकाकरण के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक निर्देश दिये.

इसके अलावा एएनएम की ओर से प्रति सप्ताह करवाई जाने वाली ऑनलाइन डाटा एंट्री के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने कोविड-19 के तहत जल्द ही किये जाने वाले वैक्सीनेशन को लेकर की गई व्यवस्थाओं और तैयारियों का भी निरीक्षण किया. सायला बीसीएमओ रघुनंदन विश्नोई ने जिला कलेक्टर गुप्ता को कोविड -19 वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

पढ़ें- जालोर: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी, पहले चरण में 10 हजार लोगों काे लगेगा टीका

वहीं निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने रेवतडा और सुराणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर की गई समस्त तैयारियों में प्रतिक्षालय, टीकाकरण कक्ष तथा निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया. इसके बाद कलेक्टर गुप्ता ने बागोडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी गहन निरीक्षण किया.

वहां पर भी मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना सहित चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्यों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल भी निरीक्षण के दौरान साथ थे. उन्होंने भी स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों के बारे में अवगत करवाया.

जालोर. जिले में होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिलेभर में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जिसके चलते शनिवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रेवतडा, सुराणा और बागोडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिये.

इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाओं, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की समीक्षा कर लाभान्वितों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. चिकित्सा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं तथा एमसीएनएच के तहत टीकाकरण के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक निर्देश दिये.

इसके अलावा एएनएम की ओर से प्रति सप्ताह करवाई जाने वाली ऑनलाइन डाटा एंट्री के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने कोविड-19 के तहत जल्द ही किये जाने वाले वैक्सीनेशन को लेकर की गई व्यवस्थाओं और तैयारियों का भी निरीक्षण किया. सायला बीसीएमओ रघुनंदन विश्नोई ने जिला कलेक्टर गुप्ता को कोविड -19 वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

पढ़ें- जालोर: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी, पहले चरण में 10 हजार लोगों काे लगेगा टीका

वहीं निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने रेवतडा और सुराणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर की गई समस्त तैयारियों में प्रतिक्षालय, टीकाकरण कक्ष तथा निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया. इसके बाद कलेक्टर गुप्ता ने बागोडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी गहन निरीक्षण किया.

वहां पर भी मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना सहित चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्यों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल भी निरीक्षण के दौरान साथ थे. उन्होंने भी स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों के बारे में अवगत करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.