जालोर. जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ते कोरोना के मामले और आगामी दिनों में होने पंचायतीराज के चुनावों को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी श्याम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें जिले में कोरोना महामारी के बारे में अपडेट के साथ ही पंचायत आम चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
जिला कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जालोर शहर मे कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या में वृद्धि हुई हैं. जिले में अधिकाधिक संदिग्ध लोगों की सैम्पलिंग की जा रही है. पॉजिटिव आने वाले लोगों को पहली प्राथमिकता से कोविड केयर सेंटर में ही भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, क्योंकि वहां रहकर नियमित चैकअप से उनके जल्द से जल्द ठीक होने की संभावना होती हैं.
साथ ही परिवार के अन्य लोग भी संक्रमित होने से बच सकते है, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों और मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखकर उसे होम क्वॉरेंटाइन करने का निर्णय भी लिया जाता है. ऐसे लोगों के घर पर सभी आवश्यक सुविधाएं होने पर ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाता है. कोरोना जागरूकता के लिए मोबाइल पर एसएमएस भी निरंतर भेजे जा रहे है.
उन्होंने कहा कि पंचायत आम चुनाव को लेकर तैयारिया पूर्ण कर ली गई है. बहुउद्देशीय हॉल में अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाए जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही है. चुनाव के दौरान कोरोना एडवाईजरी की पालना पूर्णतः करवाई जाएगी.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि कोरोना के प्रति जागरूकता और सभी के सहयोग से ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाए वाहन चालकों के पुलिस विभाग की ओर से लगातार चालान काटे जा रहे है. सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटका और थूकने वालों और दुकानदार की ओर से मास्क नहीं लगाने पर भी चालान काटे जा रहे हैं.
पढ़ें- जालोर: बढ़े बिजली बिल के विरोध में धरने पर बैठा ये शख्स, सुनिए इनकी पीड़ा
साथ ही चालान काटने या जुर्माना वसूलने का उददेश्य आम जन को कोरोना जैसी महामारी के प्रति जागरूक कर इसे कंट्रोल करना है. उन्होंने बताया कि पंचायत आम चुनाव के तहत जिले में कानून व्यवस्था की दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई है. इसके साथ अवैध शराब सहित अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है.