सांचौर (जालोर). सांचौर विधानसभा क्षेत्र के देवड़ा गांव में स्थित राजकीय विद्यालय के पास सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक वर्षीय बालक की मौत हो गई, वहीं बाइक सवार बालक का मामा आसुराम (21) पुत्र देवाराम चौधरी गंभीर घायल हो गया है. इसके बाद लोगों ने दोनों को सांचौर के अस्पताल लेकर गए, जहां बालक निकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके मामा आसुराम का उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें- कीचड़ में बैठकर शंख बजाओ तो बढ़ेगी इम्युनिटी, नहीं होगा कोरोना: BJP सांसद
जानकारी के मुताबिक मृतक निकेश हरियाली का रहने वाला है, जो जन्माष्टमी पर अपने ननिहाल बागली आया हुआ था. आसुराम भांजे को लेकर कहीं जा रहे थे. तभी यहां स्कूल के पास उनकी बाइक सामने से आई तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं हादसे के बाद बड़ी तादाद में लोग मौके पर जमा हो गए.
यह भी पढ़ें- AICC का बड़ा निर्णय: अजय माकन बने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित
मामले में पुलिस थानें में रिपोर्ट दी गई है. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक को जब्त किया है. पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है. हादसे के बाद लोगों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से कृषि कार्य के उपयोग वाले वाहनों से अन्य कार्य करने पर नाराजगी जताई है. ग्रामीणों का कहना है कि नियमों की अनदेखी कर ट्रैक्टर चालक अवैध रूप से बजरी और खंडे का परिवहन करते हैं. इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है. ट्रैक्टर चालकाें की लापरवाही के चलते हर समय हादसे का डर बना रहता है.