रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा में एक 8 साल के बालक के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित बालक के चाचा ने इसकी रिपोर्ट कस्बा थाने में दर्ज करवाई है.
रिपोर्ट में पीड़ित के चाचा ने बताया है बुधवार को उसका 8 साल का भतीजा गांव में गया था. वहां से पैदल खेत की तरफ जा रहा था. इसी दौरान एक नाबालिग लड़का बाइक पर आया और बच्चे को चॉकलेट का लालच देकर बाइक पर बैठाकर झाड़ियों में ले गया. इसके बाद उसके साथ कुकर्म करने लगा. बच्चे के चिल्लाने पर रास्ते जाते व्यक्तियों ने देख लिया और उसकी सूचना बालक के परिजनों को दी.
![jalore news, बालक के साथ कुकर्म का मामला, jalore Child abuse case, Child abuse case of jalore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7011683_ef.jpg)
यह भी पढ़ें- धौलपुर : विवाहिता के साथ मारपीट कर छिने गहने, मामला दर्ज
इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को भी दस्तयाब कर लिया है. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई है. जो रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में पूछताछ कर रही है.
अपहरण के मामले में 2 गिरफ्तार
वहीं करड़ा थाना क्षेत्र के सांवलावास गांव से एक युवक का अपहरण कर सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी. मामले में करड़ा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.